ट्विटर (Twitter) को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मिल गया है. आईआईटी-बॉम्बे से ग्रेजुएट पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) इस पद के लिए चुने गए हैं. सह-संस्थापक और सीईओ रहे जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने मुख्य तकनीकी अधिकारी अग्रवाल को सीईओ नियुक्त किया है. पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर जैक डोर्सी और दूसरे साथियों का आभार जताया.

नए CEO पराग अग्रवाल के बारे में जानें 

* पराग अग्रवाल ने आईआईटी-बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है.

* अग्रवाल ने अक्टूबर 2011 में एक ऐड इंजीनियर के रूप में ट्विटर जॉइन किया और इसके तुरंत बाद वह कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने लगे. 

ट्विटर ने पराग अग्रवाल को 2017 में अपना मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (Chief Technology Officer) नियुक्त किया.

ट्विटर जॉइन करने से पहले उन्होंने एटी एंड टी, माइक्रोसॉफ्ट और याहू में रिसर्च इंटर्नशिप की.

कंपनी के सीईओ के रूप में अपनी नियुक्ति के साथ अग्रवाल भारतीय मूल के सिलिकॉन वैली सीईओ के समूह में शामिल हो गए हैं, जिसमें सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे नाम शामिल हैं.