भारत में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मार्च से ही देशभर से सिनेमाघरों को बंद करने के आदेश केंद्र सरकार ने दे दिये थे. अब अनलॉक प्रक्रिया के 5वें चरण में सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत भी दे दी गई है. इस बात की जानकारी सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है. उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से एक बार फिर सिनेमाघरों को खोला जा रहा है.

ANI के मुताबिक, सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ये कहा कि सिनेमाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 15 अक्टूबर को फिर खुलेंगे, दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखनी होगी.

ANI के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री ने आगे कहा है कि कोरोना के संदर्भ में जागृति निर्माण करने वाली एक मिनट की फिल्म या अनाउंसमेंट शो के पहले और मध्यांतर के पहले और बाद में दिखाना अनिवार्य है. सभी जगह टिकट की ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा.

जैसा कि आप जानते हैं कोविड-19 के प्रोटोकॉल को निभाना जरूरी है, इसलिए सिनेमाघरों में प्रवेश करने के साथ ही आपको मास्क पहनना एंव सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है.