महाराष्ट्र के मुंबई में पॉवर कट की समस्या सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने इससे जुड़ा मीम शेयर करना भी शुरू कर दिया और कई बड़े कालकार भी बिजली कटने से ट्वीट करने लगे. इसी बीच एक्टर सोनू सूद ने भी इससे जुड़ा ट्वीट किया लेकिन वे अलग ही मुद्दे पर अपनी बात कह गए.

सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा, ‘मुंबई में दो घंटे से बिजली नहीं तो पूरे देश को पता चल गया, लेकिन आज भी देश के ऐसे बहुत से घर हैं जिन्हें दो घंटे के लिए भी बिजली नहीं मिलती. इसलिए कृपा धैर्य रखें.’

सोनू सूद के इस ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, और लोग इसपर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. मुंबई में बिजली जाने से अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया था और उन्होंने भी लोगों से शांत रहने की अपील की थी. वहीं बिजली की कटौती को लेकर इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने भी सफाई दी कि सप्लाई में दिक्कत के कारण दो घंटे की पॉवर कट की गई थी.मुंबई में पॉवर कट होने के कारण ट्रेनों का संचालन भी ठप हो गया था. कई इलाकों में ट्रैफिक सिगनल्स भी काम नहीं कर रहे थे. पश्चिम रेलवे ने बताया कि टाटा पॉवर में एक ग्रिड में गड़बड़ी आने के कारण ये हुआ है.

आपको बता दें, सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय लोगों की खूब मदद की थी, आज भी उनसे जो भी मदद मांगता है उसके लिए सोनू आगे आते हैं. इसके बाद से सोनू सूद आम जनता की नजरों में हीरो बन गए हैं और अब सोनू सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी के साथ बोलते हैं.