प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज e-RUPI डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म को 02 अगस्त की शाम 4.30 बजे लॉन्च किया है. देश में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए e-RUPI को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया गया है. e-RUPI एक आने वाला डिटिजटल पेमेंट ऐप है और इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है. इसे वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से डेवलप किया है.

यह भी पढ़ें:- Rajasthan Civil Judge Recruitment: सिविल जज के 120 पदों के लिए आवेदन शुरू

क्या है e-RUPI ?

e-RUPI डिजिटल पेमेंट के लिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस प्लेटफॉर्म है. ये QR कोड या SMS स्ट्रिंग के आधार पर ई-वाउचर की तरह काम करता है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंचता है. यूजर्स बिना किसी कार्ड, डिजिटल पेमेंट और इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के लिए वाउचर को रिडीम करते हैं. इसको लेकर पीएम की ओर से ट्वीट भी 1 अगस्त को हुआ था. ट्वीट में उन्होंने कहा था कि डिजिटल टेक्नोलॉजी जीवन को बदल रही है.

e-RUPI कैसे करता है काम?

e-RUPI प्लेटफॉर्म पर सर्विस प्रोवाइडर्स को तभी पेमेंट करते हैं तब ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है. ऑफिशिल प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बिना किसी बीच के लोगों के सर्विस प्रोवाइडर्स को टाइम पर पेमेंट मिल जाएगा. इसका उपयोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी जैसी योजनाओं से भी सेवा देने के लिए होगा. इसका यूज सरकारी ही नहीं प्राइवेट सेक्टर भी अपने कर्मचारी को वेलफेयर प्रोग्राम के अंतर्गत सर्विस देने के लिए कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः- Indian Railways Recruitment: रेलवे में 10वीं पास के लिए 1664 पदों पर भर्ती, करें आवेदन