India Weather Update: अरब सागर से आ रही नमी के कारण आज (27 मई) और कल (28 मई) उत्तर पश्चिम भारत में आंधी और तूफानी मौसम (India Weather Update) की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक कल से इसका असर ज्यादातर उत्तर प्रदेश में रहेगा और अगले दिन से इसमें कमी आएगी.

आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले 5 दिनों तक आंधी चलेगी. वहीं, दिल्ली में अगले 3-4 दिनों तक आंधी चलने की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन कल उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और अन्य इलाकों में आंधी की संभावना है.

यह भी पढ़ें: 2000 Note Ban! देश में 2000 के नोट पर हाहाकार, पेट्रोल पंप से लेकर Liquor शॉप तक लगा ‘Not Acceptable’ का बोर्ड

दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित (India Weather Update)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक ट्वीट में कहा, “पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी और दक्षिण उत्तराखंड में बारिश/गरज, बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है.” वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया कि खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं. बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है.

यह भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Booking Fare: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर का किराया कितना है? यहां जानें पूरी डिटेल्स

बिहार-झारखंड का मौसम

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भी दिल्ली में दो से तीन दिन बारिश की संभावना जताई है और 30 मई तक लू नहीं चलने की संभावना जताई है.