अमृत महोत्सव पूरे देश में
हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देशभर में तिरंगे की रैलियां निकल रही हैं,
लोग देशभक्ति के गीत गा रहे हैं. 75 साल पहले आजादी की पहली सुबह से लेकर अब तक देश ने कई बड़े मुकाम
हासिल किए हैं. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ
पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली के
लाल किले पर झंडा फहरा दिया है. लेकिन उससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने
दिल्ली में अपने आवास पर झंडा फहराया. इस मौके पर तीनों सेनाओं के अधिकारी मौजूद
थे. और कई नेताओं ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया है, देखते हैं किस किस ने झंडा फहराया

भारत के रक्षा मंत्री ने सुबह-सुबह
अपने आवास पर झंडा फहराया. उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा,

भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर मेरे आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

#IndependenceDay #HarGharTiranga

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी के 5 बड़े प्रण

इसी तरह, आरएसएस प्रमुख ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय पर भी तिरंगा फहराया.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022: पीएम मोदी ने 9वीं बार किया ध्वजारोहण, देखें वीडियो

देश के कानून और न्याय मंत्री,
किरण रिजिजू ने भी अपने आवास पर झंडा फहराया, उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते
हुए लिखा,

निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

मेरे सभी भारतीय भाइयों और बहनों को
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

#IndiaAt75 #स्वतंत्रता दिवस

#स्वतंत्रता दिवस #AzadiKaAmritMahotsav
#JaiHind

यह भी पढ़ें: गूगल ने खास अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस, डूडल बनाकर भारत की संस्कृति को दर्शाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने
सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को बधाई देने के
बाद भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं
दीं. शाह ने हिंदी में ट्वीट किया, “आज का दिन
भारत की संस्कृति, जीवंत लोकतांत्रिक परंपरा और 75
साल की उपलब्धियों पर गर्व करने का है. देश की रक्षा के
लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले वीर जवानों को मैं सलाम करता हूं.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी फहराया झंडा.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.

स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस पर लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में तिरंगा फहराया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर पटना में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.