Independence Day 2022: भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभर में आज आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. वहीं गूगल ने भी इस दिन को अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है. स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर गूगल ने 15 अगस्त को अपने खास अंदाज में डूडल (Doodle) जारी किया है, जिसमें रंग-बिरंगी पतंगों को उड़ते दिखाया है और यह पतंगें भारत द्वारा आज तक हासिल की गई ऊंचाइयों को प्रदर्शित कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022 Wishes, Quotes, Messages: स्वतंत्रता दिवस की अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये डूडल केरल की कलाकार नीति ने बनाया है, जिसमें भारत को 15 अगस्त के अवसर पर अपनी स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाते हुए प्रदर्शित किया गया है. गूगल का ये डूडल पतंगों के साथ 75 सालों में भारत की महान ऊंचाइयों का प्रतीक है. जीआईएफ एनीमेशन डूडल को जीवंत बना रहा है.

यह भी पढ़ें: Patriotic Songs: जोश और जुनून से भरे हैं बॉलीवुड के ये 10 देशभक्ति गाने, जरूर सुनें

प्यारी यादों में से एक है पतंग उड़ाना

अमर उजाला न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, डूडल के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कलाकार नीति ने कहा कि हमारी सबसे प्यारी यादों में से एक पतंग उड़ाने की वर्षों पुरानी परंपरा भारत की स्वतंत्रता दिवस उत्सव का अभिन्न हिस्सा रही है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों ने उस दौरान अंग्रेज शासन के खिलाफ नारे लिखने के लिए पतंगों का प्रयोग किया और विरोध के निशान के रूप में उन्हें आसमान में उड़ाया था.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022: 26 जनवरी और 15 अगस्त के झंडारोहण में क्या अंतर है? जानिए

आज के ही दिन वर्ष 1947 में भारत में लगभग दो सौ साल के ब्रिटिश शासन का अंत हुआ था. आधिकारिक तौर पर एक लोकतांत्रिक देश बना था. महात्मा गांधी जैसे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अहिंसक विरोध के द्वारा भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया और दिल्ली के लाल किले पर पहली बार 15 अगस्त 1947 को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था.