केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम वाणी (PM WANI) योजना के जरिये सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के प्रसार की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है. संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी दी.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM WANI) से देश में एक बड़ी वाई-फाई क्रांति आएगी.

Netflix पर रिलीज होने से पहले AK vs AK की सीन पर Indian Air Force ने जताया ये एतराज…

उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि इसमें समूची रूपरेखा मसलन..पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO), पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर्स और ऐप प्रदाताओं को शामिल किया जाएगा.

T20I Batting Rankings: AUS के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से विराट कोहली और केएल राहुल को रैंकिंग में फायदा

उन्होंने कहा, ‘‘पीडीओ के लिए कोई लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी, न ही इनके पंजीकरण की जरूरत होगी. इन पर कोई शुल्क लागू नहीं होगा। पीडीओ छोटी दुकानें या साझा सेवा केंद्र (CSC) भी हो सकते हैं.’’

Facebook और Google पर लग सकता है बड़ा जुर्माना, जानें पूरा मामला

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने लक्षद्वीप को उच्च गति का ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने के लिए समुद्र के भीतर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की भी मंजूरी दे दी है.