2021 के खत्म होने और 2022 के शुरू होने में कुछ ही समय शेष रह गया है. बीते साल बुरी यादों को बुलाकर नए संकल्पों के साथ नए आगे बढ़ना बेहद जरूरी हो गया है. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपका आने वाला साल शुभ और समृद्धि से भरा रहे, तो आप अपने घर की कुछ ऐसी चीजों को बाहर अवश्य कर दें. जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. जिनके जाने अनजाने में ध्यान नहीं रहता पर घर में रखी बंद घड़ी, खंडित मूर्तियां और खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेहद अशुभ माने जाते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से कौन सी ऐसी चीजें हैं जिनको घर में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है, साथ ही सुख समृद्धि घर से दूर होती है.

यह भी पढ़ें :पढ़ते समय अगर नींद आती है, तो कर सकते हैं ये 7 उपाय

1.खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

जब इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब हो जाता है तो उसे लोग घर के किसी कोने में फेंक देते हैं. इस साल आप अपने घर के पुराने खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम को बाहर अवश्य कर दें जिससे नाकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. यह घर में कलह का कारण बनती है. उन्हें भूल कर भी ना रखें.

2. खंडित मूर्ति

घर में पूजा घर सभी के होता है लेकिन जहां खंडित मूर्ति रहती है. वहां अशुभ माना जाता है, अगर पूजा घर में कोई खंडित मूर्ति रखी है तो उस अभी साफ करें. ध्यान रखें घर के पूजा घर में रखने से अशुभ होने की आशंका बढ़ जाती है.

3. खराब घड़ी

जीवन में समय का बहुत महत्व है ऐसे में समय दिखाने वाली घड़ी को अनदेखा न करें. अगर घर में कोई खराब घड़ी पड़ी है या समय से पीछे चल रही है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें या अपने घर से हटा दें रुकी हुई घड़ी नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है और अशुभ संकेत देती है.

यह भी पढ़ें :इन 4 चीजों को पकाकर खाने से फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

4. फटे जूते चप्पल

नए साल पर घर की साफ सफाई करते समय पुराने जूते चप्पल को घर से बाहर निकालना ना भूलें. फटे जूते और चप्पल घर में नकारात्मक और दुर्भाग्य लाते हैं इससे धन का अभाव होता है.

5. टूटा हुआ पलंग

टूटा हुआ पलंग घर में रखना शुभ होता है दरअसल इसी की वजह से वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा होती है घर में कभी शांति नहीं रहती. इस वजह से लक्ष्मी रूठी रहती है और घर में अशांति बनी रहती है. अगर आपके भी घर में टूटा पलंग है तो उसे सही करवा लें या उसे अपने घर से हटा दें.

यह भी पढ़ें :vनए साल पर दोस्तों को गिफ्ट करें पौधे, घर को बनाए Healthy और Positive

6. कांच का टूटा हुआ सामान

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ कांच बेहद अशुभ माना जाता है. भले ही सामान का आप इस्तेमाल क्यों ना कर रहे हों पर इससे मानसिक तनाव और परेशानियां बढ़ती है. इसे आप तुरंत अपने घर से हटा दें.

7. टूटा हुआ फ्रेम

टूटा हुआ फोटो फ्रेम, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान अधिक घर में दुर्भाग्य लाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में ऐसे खराब सामान को रखना दरिद्रता को आमंत्रित करता है.

8. बिजली का तार

घर की वायरिंग अक्सर खराब होने पर बिजली के बचे तार को संभाल कर रख लिया जाता है. वास्तु के अनुसार बिजली का खराब और बचा हुआ तार रखना अशुभ माना जाता है.

9. गंदा मुख्य दरवाजा

घर का मुख्य दरवाजा घर में प्रवेश करने के साथ घर में सुभता का भी प्रवेश द्वार माना जाता है पर मुख्य दरवाजे पे जमी गंदगी दुर्भाग्यता को लाता है.

यह भी पढ़ें :प्रोटीन की कमी से शरीर में होती है हड्डी और इम्यूनिटी कमजोर, बच्चों पर पड़ता है असर

10. घर में लगे जाले

नए साल के स्वागत पर घर की साफ सफाई करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि घर में कहीं भी जाले हो उसे से हटा दें.

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियों की पुष्टि Opoyi नहीं करता हैं, इन बातों पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से अवश्य सलाह लें.)