नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कंसोर्टियम आज कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) के परिणाम घोषित करेगा. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध होगा. CLAT परीक्षा 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें: कौन थे नंदू नाटेकर? नहीं रहे भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी

CLAT 2021 रिजल्ट कैसे करें चेक

1. सबसे पहले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम की आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं

2. होम पेज पर CLAT रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.

3. लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4. आपका CLAT रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

5.  की जांच करें और पेज डाउनलोड कर लें.

6. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

CLAT 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी

CLAT 2021 के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी और 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को एनएलयू में अपनी सीटों को ब्लॉक करने के लिए 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें: Tokyo 2020: पीवी सिंधु ने आसानी से जीता अपना दूसरा मुकाबला, नॉकआउट स्टेज में पहुंची

पहली आवंटन सूची 1 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीट को स्वीकार / लॉक करना होगा और दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और 5 अगस्त से पहले एनएलयू को शुल्क का भुगतान करना होगा. दूसरी आवंटन सूची 9 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी और तीसरा आवंटन होगा. 13 अगस्त को जारी किया गया.

पिछले साल CLAT-2020 के लिए कुल 75,183 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 68,833 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे. जिन छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था, उनमें से 86.20 प्रतिशत छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार तीसरी हार, ब्रिटेन ने 4-1 से हराया