क्रिसमस की एक रात पहले से दुनियाभर में सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है. दुनियाभर में इस दिन को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है लेकिन इसका सेलिब्रेशन अलग-अलग रिवाज के साथ मनाया जाता है. इनमें से कुछ जगहों पर तो कुछ इस तरह मनाया जाता है कि आपको हंसी आ जाएगी और कुछ जगहों पर बहुत ही डरावना तरीका अपनाया जाता है. आज हम आपको क्रिसमस से जुड़े कुछ अजब-गजब रिवाजों के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: इस Christmas घर पर बनाएं Military Style Mutton, उंगलिया चाटने पर हो जाएंगे मजबूर

क्रिसमस को लेकर अजब-गजब रिवाज

ऑस्ट्रिया: रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रिया में पर सेंट निकोलस को दुष्ट दुश्मन समझा जाता है जिसका नाम क्रैम्पस बताया जाता है. वह सेंट निक के अच्छे स्वभाव से उल्टा था. ऐसी मान्यता है कि दानव जैसा दिखने वाला प्राणी क्रैम्पस, क्रिसमस से पहले बुरे बच्चों को सजा देता है. शैतान जैसा दिखने वाले पुरुष सड़कों पर घूमते हैं, बुरे बच्चों का अपहरण करते हैं और उन्हें नरक में ले जाने के लिए जंजीर और टोकरी साथ रखते हैं. ऐसे में क्रिसमस पर बच्चे सड़कों पर नहीं घूमते हैं.

स्पेन: यहां के कैटालोनिया सहित कई इलाकों में एक खास रिवाज होता है कि लकड़ी पर एक लड्ठे को आधा कंबल उढाकर बाहर के हिस्से में आंखें, नाक और चेहरा बनाया जाता है. इसे क्रिसमस से पहले खूब अच्छा खाना और ड्राईफ्रूट्स खिलाते हैं. क्रिसमस की शाम घर के लोग इसे लड़की के डंडे से पीटते हैं जिससे उसने जो भी खाया हो सब शौच से बाहर आ जाए. इसके बाद कंबल हटाकर सभी अपने-अपने गिफ्ट्स उठा लेते हैं. ये गिफ्ट्स माता-पिता अपने बच्चों के लिए कंबल के नीचे रखते हैं.

यह भी पढ़ें : Christmas 2021 पर लें ब्राउनी का जबरदस्त मजा, जानें बनाने की आसान रेसेपी

यूक्रेन: यहां पर मकड़ी के जालों जैसी सजावट होती है. यहां की एक पुरानी लोककथा है कि एक गरीब विधवा के पास बच्चों के लिए क्रिसमस ट्री सजाने के पैसे नहीं थे.ऐसे में मकड़ियों को उस परिवार पर दया आई और उन्होंने पेड़ पर सुंदर जाले बिखेर दिए, इससे बच्चे खुश हो गए. यूक्रेनी संस्कृति में मकड़ियों के जाले को भाग्यशाली माना जाने लगा.

पुर्तगाल: यहां पर लोग क्रिसमस पर खाना खाने के दौरान कई एक्सट्रा प्लेटों में भी खाना लगाते हैं. उनकी ऐसी मान्यता है कि उनके मरे हुए प्रियजन भी इस दिन खाना खाते हैं.

नार्वे: यहां पर ऐसी मान्यता है कि क्रिसमस की शाम शैतान जादूगरनियां अपनी जादुई झाड़ू पर उड़ती हैं. इसलिए सभी अपने घरों में झाड़ू को छिपा देते हैं.ऐसी मान्यता है कि झाड़ू दिखने पर डायन उनके घर में डेरा जमा लेती हैं.

यह भी पढ़ें : ठंड से राहत पहुंचाती है अदरक की बर्फी, टेस्ट और हेल्थ के लिए जानें आसान रेसिपी