हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर चैडविक बोसमैन का शुक्रवार को निधन हो गया. उनके परिवार ने इस बात की पुष्टि की. 

उनके परिवार ने एक्टर के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “बहुत दुख के साथ हम चैडविक बोसमैन के निधन की पुष्टि करते हैं.”

पोस्ट के मुताबिक, 43 वर्षीय एक्टर पिछले चार साल से कोलोन कैंसर से जूझ रहे थे और यही उनकी मृत्यु का कारण बना. पोस्ट में लिखा है, “2016 में चैडविक को तीसरे चरण के कोलोन कैंसर का पता चला था और वो पिछले 4 वर्षों से इससे जूझ रहा था, कैंसर चौथे चरण में पहुंच चुका था.” 

ट्विटर पोस्ट में आगे लिखा है,

“एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया. ‘मार्शल’ से लेकर ‘डा 5 ब्लड्स’ तक, अगस्त विल्सन की ‘मा रेनीस ब्लैक बॉटम’ और भी कई फिल्में. ये सभी फिल्में उसने सर्जरी और किमियोथेरपी के दौरान कीं.” 

परिवार ने कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में किंग ट’चाला (King T’Challa) का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी.

चैडविक के परिवार के अनुसार, अभिनेता का अपने घर में अपने परिवार और पत्नी की मौजूदगी में निधन हुआ.”  

परिवार ने प्यार और प्रार्थना के लिए सभी को धन्यवाद कहा.