बिग बॉस के 14वें सीजन में आपने देखा था कि बिग बॉस द्वारा दिए एक टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम हार जाती है. सबको लगता है कि एजाज़ और पवित्रा को घर छोड़ना है लेकिन ऐसा ट्विट्स आता है कि सभी घरवालों और फैंस को झटका लगता है. घर से तीनों सीनियर्स घर छोड़ देते हैं और ये बिग बॉस ने पहले ही डिसाइड कर लिया होता है. सभी जूनियर्स का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है.

बिग बॉस-14 के नए एपिसोड में सिद्धार्ध शुक्ला की टीम हार जाती है. सबको लगता है कि एजाज़ खान और पवित्रा पूनिया अब बेघर होंगे. पहले तो हिना, गौहर और सिद्धार्थ आपस में कुछ बहस करते हैं और फिर बिग बॉस बोलते हैं कि दो हफ्ते तक घर को गाइड करने के लिए सीनियर्स का धन्यवाद, अब उन्हें जाना होगा. ये सुनकर घरवालों को झटका लगता है और सभी रोने लगते हैं. निक्की हिना के पैर छूकर कहती हैं बहुत रोती हैं. वहीं रुबीना कहती हैं कि हिना दो हफ्तों से उनकी ताकत रही हैं, सभी सदस्य दुखी होते हैं.

जान कुमार सानू और निक्की गौहर को दिलासा देती हैं, हिना और गौहर एक-दूसरे को प्यार से गले लगाती हैं. जैसमीन कहती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि आज का दिन इतना भारी होगा. राहुल कहते हैं आज का दिन बहुत बुरा था. जैसमीन से निक्की माफी मांगती हैं. घर के अंदर सायरन बजता है तो निक्की डर जाती हैं. इसी बीच प्रोटेक्शन इक्विप्लमेंट्स पहने एक टीम घर के अंदर आती है और सारा घर अस्त-व्यस्त हो जाता है. 

एजाज़ और पवित्रा एक बार फिर चैन की सांस लेते हैं. बिग बॉस के घर दो हिस्सों रेड ज़ोन और ग्रीन ज़ोन में बंट जाता है. एजाज़ और पवित्रा घर के रेड जोन में वापसी करते हैं. पवित्रा और एजाज़ जान से बात करते हैं और बताते हैं कि जब वे घर छोड़ रहे थे तब क्या हुआ. निशांत कहते हैं कि यह एक गेम था जो पहले फिक्स्ड था. निक्की की निशांत और राहुल से जबरदस्त बहस होती है. जैसमीन और रुबीना एकांत में बातें करती हैं, वहीं पवित्रा के बारे में रुबीना अभिनव और एजाज़ बाद में चर्चा करते हैं. घर में सभी आपसी बाचतीच कर रहे हैं, तो कुछ के बीच बहस अभी भी जारी है.

एजाज़ को निशांत फ्लिपमास्टर बुलाते हैं और एक नये टास्क की शुरुआत होती है. सभी डॉल्स को उठा लेते हैं और एजाज़-पवित्रा के ओपिनियन अलग हो जाते हैं. पवित्रा और एजाज़ को निक्की समझाने की कोशिश करती हैं. अब सभी घरवालों को इस बात की फिक्र है कि आखिर घर का नया कैप्टन कौन होगा. पवित्रा अपना प्वाइंट साबित करने के लिए पूरी रात खड़ी रहने को तैयार होती हैं.