किसान आंदोलन को प्रदर्शन करते आज पूरे 4 महीने हो चुके हैं और ऐसे मौके पर एक बार फिर किसानों ने ‘भारत बंद’ का ऐलान कर दिया है. किसानों ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने के मौके पर भारत बंद करने की बात कहते हुए कहा है कि इससे सरकार को संदेश जाएगा और उन्हें किसानों की बात बनानी ही पड़ेगी.

किसानों की घोषणा के अनुसार, 26 मार्च को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भारत बंद किया जाएगा. इस दौरान सेवाएं बाधित होंगे. किसानों ने बंद को सफल बनाने के लिए सड़क से लेकर रेलवे तक बंद करने का ऐलान किया है.

बता दें, ओडिशा के भुवनेश्वर, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजियाबाद, गाजीपुर, पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों और जगहों पर किसानों ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है. दिल्ली की सभी सीमाओं का प्रदर्शन जारी है लेकिन वैकल्पिक तौर पर बहुत जरूरी होने पर रास्ते खोले जाएंगे.

यह भी पढ़ें-Video: वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर खेली गई राख से होली, देखें अद्भुत नजारा

यह भी पढ़ेंः कुंभ में जानें वालों के लिए प्रशासन ने रखी ऐसी शर्त, साथ लेकर जानी होगी ये रिपोर्ट