लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष पिछले साल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. आशीष मिश्रा के वकील के मुताबिक इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी.

लखीमपुर खीरी में हिंसा में तीन अक्टूबर को चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आशीष मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोप है कि आशीष मिश्रा किसानों पर चढ़ाई गई एसयूवी में सवार थे. लखीमपुर खीरी की अदालत पूर्व में उनकी जमानत खारिज कर चुकी है.

बता दें कि कोर्ट का ये निर्णय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के दौरान आया है. 10 फरवरी को पश्चिम यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. लखीमपुर में चौथे चरण में मतदान हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: ‘बिकिनी पहनकर कॉलेज जा सकते हैं क्या?’, शर्लिन चोपड़ा का प्रियंका गांधी से सवाल

लखीमपुर घटना के बाद वायरल हुए वीडियो में एक एसयूवी किसानों को कुचलते हुए देखी गई थी. लखीमपुर खीरी में हुई उस घटना में आठ लोगों की मौत हुई थी. किसानों के कुचले जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी, जिसमें बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं सहित तीन और लोग मारे गए थे. 

लखीमपुर खीरी की घटना पर पूरे देश से तीखी प्रतिक्रिया आई थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया था. हालांकि, उनके पिता अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांगों के बावजूद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें:  हिजाब विवाद: ओवैसी ने PAK को लताड़ा, बोले- ये हमारे घर का मामला, टांग मत अड़ाओ, जख़्मी हो जाओगे

किसानों की नाराजगी के चलते पीएम मोदी ने 11 महीने के विरोध को समाप्त करते हुए नवंबर में कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी थी. 

यह भी पढ़ें: BJP में शामिल हुए WWE रेसलर The Great Khali, बोले- PM मोदी देश के लिए सही प्रधानमंत्री