मिजोरम और असम के बीच सीमा विवाद का मामला 26 जुलाई को सामने आया है. दोनों राज्यों के बॉर्डर पर असम के सुरक्षाबलों और मिजोरम के नागरिकों के बीच झड़प हो गई. ये बात यहीं नहीं रुकी झड़प में असम पुलिस के 6 जवान शहीद भी हो गए हैं. इस घटना के बाद दोनों राज्यों के सीएम ने पीएमओं सेइस मामले में दखल देने की मांग की है और इसे सुलझाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भारत लौटीं मीराबाई चानू, हुआ भव्य स्वागत

असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह बात बताते हुए दुख हो रहा है कि असम पुलिस के 6 वीर जवानों ने असम-मिजोरम बॉर्डर पर हमारे प्रदेश के संवैधानिक सीमा की रक्षा की और ऐसा करते हुए अपनी जान दे दी. मैं सभी शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.’

दोनों राज्यों के सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में दखल देते हुए इसे जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की है. 26 जुलाई की शाम दोनों राज्यों के सीएम ने गृह मंत्री को विवाद सुलझाने और मामले को ठंडा करने का भरोसा दिलाया है. 26 जुलाई को मिजोरम के सीएम जोरमथंगा ने पुलिस और नागरिकों के बीच इस झड़प का वीडियो ट्वीट किया और इसमें गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को टैग किया है.

बता दें, असम के सीएम हिमंतचा बिस्वा और मिजोरम के सीएम जोरमथंगा से गृह मंत्रालय ने बातचीत की है. गृह मंत्रालय ने भरोसा भी दिलाया है कि जल्द ही यह मामला शांत हो जाएगा और शांति का माहौल एक बार फिर दोनों राज्यों में बन जाएगा.

यह भी पढ़ें- मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत की ‘चांदी’ कराने के बाद कही ये बात