कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. सरकार की घोषणा के अनुसार देश में 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका देने का काम शुरू किया जाएगा. इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैबिनट ने बुजुर्गों को मुफ्त टीका देने का फैसला किया है.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा. 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल के सभी प्राइवेट अस्पतालों के लिए ममता सरकार ने लागू किया ये नियम

केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा, जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा. शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, 16 जनवरी से 24 फरवरी के बीच देश में करीब 1.07 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाया जा चुका है. जबकि 14 लाख लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है.

  यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए ममता सरकार ने किया बड़ा ऐलान