लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जब भी कोई गाना गाती थीं, उसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता था. सुरों की कोकिला लता मंगेशकर म्यूजिक की दुनिया का एक पूजनीय नाम हैं. लता मंगेशकर ने जब भी कोई गाना गाया अपनी आवाज से जादू चलाया. उन्होंने कई सालों तक म्यूजिक इंडस्ट्री में राज किया और आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा दी. भले ही लता मंकेशकर इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उनसे जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जिन्हें लोग जानने के लिए उत्सुक हैं. जैसे कि उनके नाम से जुड़ी हकीकत.

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर के निधन पर देश में ही नहीं विदेशों में भी शोक की लहर, देखें रिएक्शन

क्या है लता जी का पूरा नाम?

लता मंगेशकर के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. पर आप में से बहुत कम लोग ऐसे होंगे, जिन्हें उनके नाम से जुड़ी असली कहानी पता होगी. असल में इनका नाम कुमारी लता दीनानाथ मंगेशकर था. लता मंगेशकर के पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था. उनके पिता मराठी थियेटर के मशहूर एक्टर और नाट्य संगीत म्युजिशियन थे.

शायद यही कारण रहा कि उन्हें संगीत की कला विरासत में मिली थी. कहते हैं कि लता जी के पिता को अपने पिता से पक्ष से ज्यादा माता पक्ष से लगाव था.

यह भी पढ़ें: लता दीदी के सदाबहार गानों की लिस्ट देखें, आप भी सुनकर हो जाएंगे मदहोश

लता जी के पिता को नाटक से पसंद आया था यह नाम

दीनानाथ की मां येसूबाई देवदासी थीं और वे गोवा के मंगेशी गांव में रहती थीं. उन्हें भी मंदिरों में कीर्तन और भजन का शौक था. बस यहीं से दीनानाथ को ‘मंगेशकर’ नाम का टाइटल मिला. जन्म के समय लता जी का नाम हेमा रखा गया था. पर एक बार उनके पिता दीनानाथ ने ‘भावबंधन’ नाटक में काम किया. जिसमें एक फीमेल कैरेक्टर का नाम ‘लतिका’ था. लता जी के पिता को यह नाम इतना पसंद आया था कि उन्होंने हेमा नाम बदलकर लता रख दिया.

भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने 70 वर्षों तक बॉलीवुड में सिंगिंग की. उन्होंने अपने करियर के दौरान हजारों गाने गाए थे. लता मंगेशकर के साथ-साथ उनके गाने भी हमेशा अमर रहेंगे.

यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति की मालिक थीं लता मंगेशकर, जानें कितनी थी उनकी Net Worth