बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लगभग डेढ़ साल  हो गए हैं. जहां एक ओर मुंबई पुलिस ने उनकी मौत को वजह सुसाइड बताई है लेकिन सुशांत के फैंस और परिवार वाले कहते हैं कि उनकी मौत सुसाइड के कारण नहीं हो सकती. विकिपीडिया ने सुशांत के बायो में लिखा था कि उनकी मौत कारण सुसाइड है जिसके खिलाफ अब सुशांत की बहन प्रियंका सिंह हो गई हैं. उन्होंने विकिपीडिया से इसमें संशोधन करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- अगर राज कुंद्रा दोषी साबित हुए तो उन्हें मिलेगी ये सजा

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पेशे से वकील सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया कि विकिपीडिया के फाउंडर जिमी वेल्स और को-फाउंडर लैरी सेंगर से उनकी मृत्यु का कारण बदलने का आग्राह कर दिया है. इस रिपोर्ट को प्रकाशित करते समय विकिपीडिया ने एक्टर की मौत की वजह फांसी यानी आत्महत्या बताया है. सुशांत की बहन का कहना है कि सुशांत की मौत की जांच अभी भी CBI के पास है इसलिए इसका उल्लेख जांच के तहत ही होना चाहिए. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं सुशांत की बहन हूं. आज की दुनिया की इंफॉर्मेशन ही पावर है और ऐसे तथ्यों पर टिके रहना ही सही है और यही सबसे अच्छी बात है जो कर सकते हैं.’

इसके साथ ही प्रियंका सिंह ने कहा कि मौत की वजह तो बदली जानी चाहिए जब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल जाता है. वहीं दूसरी ओर विकी पेज पर सुशांत की लंबाई 183 सेमी है उसे भी बदल दें क्योंकि विकिपीडिया के माध्यम से ही लोग किसी सेलिब्रिटी को पहचान सकते हैं. अब इसपर विकिपीडिया का क्या रिएक्शन होगा और प्रियंका सिंह की इस अपील को सुना जाएगा इसपर भी जवाब आना बाकी है.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर थे जिनका  निधन 14 जून 2020 को हो गया था. उनका शव उनके फ्लैट में मिला था और उनकी मौत पर लोगों के अलग-अलग मत हैं. सुशांत ने बॉलीवुड को काई पो चे, राब्ता, एम एस धोनी और छिछोरे जैसी फिल्में दीं.

ये भी पढ़ें: ‘नेता पॉर्न देख रहे हैं’, गिरफ्तारी के बाद राज कुंद्रा का पुराना ट्वीट वायरल

ये भी पढ़ें:Viral Video: कपिल शर्मा ने राज कुंद्रा से पूछा था- बिना कुछ किए पैसे कैसे कमाते हो?