Ghoomer Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर को अच्छी रेटिंग मिली है. फिल्म को रीव्यू भी अच्छे मिले हैं और सेलिब्रिटीज ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. फिल्म की तारीफ में विरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े क्रिकेटर भी शामिल हैं. फिल्म घूमर की इतनी अच्छी तारीफ होने के बाद भी फिल्म का कलेक्शन बहुत कम है. फिल्म का बजट बहुत कम है लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई अच्छी नहीं हो रही है. फिल्म घूमर ने बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में कितने का कलेक्शन किया है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 on OTT Release Date: बॉक्स ऑफिस के बाद अब घर में मचेगी गदर 2, जानें कब और कहां देख सकते हैं

फिल्म घूमर ने पांच दिनों में कितने का कलेक्शन किया? (Ghoomer Box Office Collection Day 5)

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म घूमर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 72 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पांचवें दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पांच दिनों में 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म को लेकर अच्छे रीव्यू भी मिले हैं और आगे फिल्म बेहतरीन साबित हो सकती है. फिल्म को लेकर लोगों ने जो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं लिखी हैं वो भी काबिल-ए-तारीफ ही है. फिल्म घूमर की तारीफ कई सेलिब्रिटी भी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 12: 400 करोड़ से मात्र 1 करोड़ दूर है ‘गदर 2’, सनी पाजी मचा रहे कोहराम

फिल्म घूमर का बजट कितना है? (Ghoomer Budget)

अगर फिल्म के बजट की बात करें तो खबर है कि फिल्म घूमर 20 से 25 करोड़ के आस-पास में बनी है. फिल्म ने अगर 25 करोड़ भी कमा लिए तो फिल्म सफल हो जाएगी. फिल्म घूमर में सयामी खेर (Saiyami Kher) का कुछ ऐसा ही किरदार है जिनका एक हाथ कटा हुआ है और एक हाथ से वो क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करती हैं. उनके कोच (अभिषेक बच्चन) उन्हें इसके लिए तैयार करते हैं. इनके अलावा फिल्म में अंगद बेदी, शबाना आजमी, प्यारली नयानी और नासीर खान जैसे कलाकार भी नजर आए हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन का नरेशन किया है.

यह भी पढ़ें: Raju Paunjabi Net Worth: एक गाने की कितनी फीस लेते थे हरियाणवी गायक राजू पंजाबी? जानें कुल संपत्ति