Ghoomer Box Office Collection Day 8: फिल्म घूमर की प्रशंसा साउथ कई बड़े क्रिकेटर्स ने की क्योंकि इस फिल्म में एक प्रेरणादायक कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक कोच का रोल निभाया है जो एक हैंडीकैंप लड़की को इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेट सिखाते हैं और उन्हें वर्ल्डकप भी जितवाते हैं. फिल्म की तारीफ सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और विरेंद्र सहवाग समेत कई बड़े क्रिकेटर्स ने किया है. फिल्म घूमर को लेकर रीव्यूज भी अच्छे आए हैं लेकिन फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कोई खास नहीं हैं. फिल्म घूमर ने अब तक कितने की कमाई की है, चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: OMG 2 Box Office Collection Day 15: क्या ‘ओएमजी 2’ पूरा कर पाएगी 150 करोड़ का टारगेट? जानें अब तक की कमाई
फिल्म घूमर ने अब तक कितने की कमाई की? (Ghoomer Box Office Collection Day 8)
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म घूमर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 72 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पांचवें दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने छठवें दिन 37 लाख का कलेक्शन किया है. सातवें दिन 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने आठवें दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने आठवें दिन 25 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 8 दिनों में 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म घूमर की कमाई बहुत ज्यादा कम है क्योंकि फिल्म का बजट काफी कम बताया गया है.
यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 IMDb Rating: कैसी है आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’? जानें फिल्म को कितने स्टार मिले
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगर फिल्म के बजट की बात करें तो खबर है कि फिल्म घूमर 20 से 25 करोड़ के आस-पास में बनी है. फिल्म ने अगर 25 करोड़ भी कमा लिए तो फिल्म सफल हो जाएगी. फिल्म घूमर में सयामी खेर (Saiyami Kher) का कुछ ऐसा ही किरदार है जिनका एक हाथ कटा हुआ है और एक हाथ से वो क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करती हैं. उनके कोच (अभिषेक बच्चन) उन्हें इसके लिए तैयार करते हैं. इनके अलावा फिल्म में अंगद बेदी, शबाना आजमी, प्यारली नयानी और नासीर खान जैसे कलाकार भी नजर आए हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन का नरेशन किया है.
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 15: क्या ‘गदर 2’ पूरा करेगी 500 करोड़ का टारगेट? नहीं रुक रही सनी पाजी की आंधी