नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 (UGC NET Result 2022) जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले छात्र एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Jobs 2022: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में जॉब पाने का शानदार मौका, 12वीं पास भी करें आवेदन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज साइकिल की परीक्षाएं जुलाई से अक्टूबर 2022 तक कई चरणों में आयोजित की थी. बता दें कि चौथे और आखिरी चरण की परीक्षाएं 8 अक्टूबर 2022 तक चली थी जिसके बाद एनटीए ने प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर 26 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद 2 नवंबर 2022 को यूजीसी नेट की फाइनल आंसर-की जारी की गई.

यह भी पढ़ें: RRB Group D Result 2022 Date and Time: रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट कब, कहां और कैसे कर सकेंगे चेक?

ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड

1. सबसे पहले उम्मीदवार को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद होम पेज पर आपको ‘UGC NET Result 2022 Link’ पर क्लिक करना होगा.

3. अब आप अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट करें.

4. इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर यूजीसी नेट रिजल्ट खुल जाएगा.

5. अब आप भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट निकलवाकर रख लें.

यह भी पढ़ें: Indian Railways Jobs: भारतीय रेलवे भरेगा करीब 1.5 लाख पद! जानें कब कर सकते हैं अप्लाई

इन वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

1. ugcnet.nta.nic.in

2. ntaresults.nic.in

3. nta.ac.in

यह भी पढ़ें: RUHS Recruitment 2022: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षाएं देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 9, 11, 12 जुलाई, 20, 21, 22, 23, 29, 30 सितंबर और 1, 8, 10, 11, 12, 13, 14 और 22 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी. यूजीसी नेट क्वालिफाई हुए उम्मीदवार अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती या जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पात्र माने जाएंगे.