JEE Advanced 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (JEE Advanced 2022) के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan REET Result 2022: जल्द जारी होगा रीट रिजल्‍ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बांबे जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मंगलवार, 23 अगस्त, 2022 को जारी किया जा सकता है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार प्रवेश पत्र मंगलवार ऑनलाइन मोड में जारी होने हैं.

 28 अगस्त को जेईई एडवांस 2022 परीक्षा आयोजित होने वाली है. परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि (Paper 2) 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: GAIL Recruitment 2022: गेल इंडिया के इन पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेईई (मेन) 2022 के बीई/बीटेक पेपर में शीर्ष 2,50,000 सफल उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2022 परीक्षा में बैठने की परमिशन है. जेईई एडवांस परीक्षा 2022 के लिए करीब 1.6 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है, जिसमे 50 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. जेईई एडवांस परीक्षा 2022 के लिए लगभग 1.6 लाख छात्र भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

उम्मीदवारों को विशेष बात बता दें कि आईआईटी बांबे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार जैसे ही जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड वेबसाइट (JEE Advanced admit cards 2022) पर जारी किया जाएगा. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 28 अगस्त 2022 को दोपहर 2:30 बजे तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ISRO Recruitment 2022: इसरो ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

JEE Advanced Admit Card 2022: इस तरह डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

-सबसे पहले जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

-अब होमपेज पर मौजूद एडमिट कार्ड के लिए पर क्लिक करें.

-इसके बाद आप अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

-आपका जेईई एडवांस 2022 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

-एडमिट कार्ड चेक करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें.