CBSE Compartment Exam Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE Compartmen Result) के रिजल्ट की राह देख रहे छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सीबीएसई की तरफ से जल्द ही कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (12th Compartment Exam) के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, ऐसे करें चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त 2022 से शुरू हुई थी. सीबीएसई ने इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया था.

यह भी पढ़ें: CSBC Bihar Police Constable Final Result 2022: बिहार पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल का रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र-छात्राओं को परीक्षा के समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया था. छात्र परिणाम चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उमंग, डिजिलॉकर एप्लीकेशन और एसएमएस से भी चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार को 12वीं के स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा. अब कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Supplementary Result 2022) जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आगे के क्लासेस में एडमिशन ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: AIIMS Recruitment 2022: एम्स ऋषिकेश ने निकाली इन पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

CBSE Compartment Exam Result 2022: रिजल्ट चेक करने में ये वेबसाइट करेंगी मदद

cbse.gov.in

results.cbse.nic.in

results.nic.in

results.gov.in

CBSE Compartment Exam Result 2022: इस तरह चेक करें रिजल्ट

-रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.

-अब होम पेज पर सीबीएसई कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

-इसके बाद अपनी कक्षा को चुने और अपना रोल नंबर, पांच अंकों का स्कूल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.

-इसके बाद आप अपनी जानकारी दर्ज करें और सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

-अब आप अपना स्कोरकार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करें.

-लास्ट में आप आगे की आवश्यकता के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.