CA Foundation Result 2022 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं. उम्मीदवार कुछ जानकारियों का विवरण देकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः RJ High Court Recruitment: राजस्थान HC के कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

आईसीएआई (ICAI) ने सीए फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट डेट की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वटिर पर साझा की थी. सीए फाउंडेशन परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा.

यह भी पढ़ेंः TSPSC recruitment 2022: 53 DAO पदों के लिए भर्ती, 17 अगस्त से करें आवेदन

रिजल्ट के मुताबिक, इस साल सीए फाउंडेशन परीक्षा में लड़के आगे निकले हैं. इस परीक्षा में 2022 में 51,111 पुरुष उम्मीदवारों ने भाग लिया था वहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या 42,618 थी. आईसीएसआई सीए फाउंडेशन 2022 में 13042 पुरुष उम्मीदवार सफल रहे हैं और उनका पास प्रतिशत 25.52 रहा है. जबकि महिला उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 24.99 रहा और संख्या की बात करें तो कुल 10650 महिला उम्मीदवार सफल रही हैं.

इस साल आईसीएआई की सीए फाउंडेशन परीक्षा में कुल 93,729 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 23,693 सफल रहे हैं. सीए फाउंडेशन रिजल्ट के घोषित होने के तुरंत बाद सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल प्रोग्राम के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः DRDO Vacancy 2022: ITI पास के लिए डीआरडीओ ने निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

कैसे डाउनलोड करे सीएम फाउंडेशन स्कोर कार्ड

– सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in पर जाएं.

– होमपेज पर ‘CA Foundation result 2022’ लिंक पर क्लिक करें.

– जरूरी जानकारियों को भरे और सबमिट कर दें.

– इसके साथ ही उम्मीदवार का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रिन पर दिखेगा.

– इसके बाद स्कोर कार्ड को डाउनलोड करे और एक प्रिंटआउट निकाल ले.