जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने 2021-22 के सत्र के लिए विभिन्न ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू कर दी गई है. जामिया मिलिया इस्लामिया ऑनलाइन प्रोग्राम कोर्स, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) द्वारा आयोजित किए जाएंगे. विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में 2022 में दाखिले के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन 2022 जारी कर दिया है. कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है.

इच्छुक उम्मीदवार जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन का तरीका नीचे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना में निकली भर्तियां, 10वीं पास उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेएमआई के रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 25 मार्च, 2022 है. विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन 29 मार्च से 8 अप्रैल 2022 के बीच किया जाएगा.

डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी जाना होगा. छात्रों को 10 अप्रैल, 2022 तक आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी. जिसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया पूरी मान ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: बैंक एग्जाम नहीं निकल रहा तो अपनाएं ये आसान टिप्स, मिलेगा फायदा

JMI Admission 2022: जानें फीस स्ट्रक्चर

बीए – 7,200 रुपये

बीकॉम – 7,200 रुपये

बीबीए – 8,800 रुपये

एमकॉम – 12,000 रुपये

एमए – 10/12/16 हजार रुपये

पीजी डिप्लोमा – 15,500/20,000 रुपये

डिप्लोमा – 6,000 रुपये

सर्टिफिकेट – 8,000/6,000 रुपये

यह भी पढ़ें: Indian Railways में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानें सभी डिटेल

इस तरीके से करें JMI के लिए रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाए.

इसके बाद आपको होम पेज पर एडमिशन के लिए लिंक पर क्लिक करें.

यहां नया पंजीकरण के द्वारा से अपना विवरण भरें.

अब अप्लीकेशन सबमिट करके शुल्क का भुगतान करें.

इसके बाद अंत में आवेदन की कॉपी डाउनलोड करके सेव कर लें.

यह भी पढ़ें: विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों पर केंद्रीय मंत्री के विवादित बयान