Gold-Silver Price on 4 July 2022: यदि आप सोने और चांदी को खरीदने की  सोच रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए काम की है. सोमवार (4 जुलाई) को सोने (Gold) और चांदी (Silver) के भाव में बदलाव देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें: PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी! FD की दरों में हुआ इजाफा, जानें डिटेल्स

देश के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी सोमवार को उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोना लगभग 330 रुपये की उछाल के साथ बना हुआ है. वहीं चांदी के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार को सोने के ऊपर इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी की गई थी और ये 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दी गई है. इसके बाद सोना खरीदना अब और महंगा होता जाएगा.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग अपनाएं Post Office की ये धांसू स्कीम, मिलेगा बैंक से ज्यादा रिटर्न!

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को (4 जुलाई) सोना 327 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दिखा रहा है. एबीपी न्यूज़ के अनुसार, सोने का अगस्त वायदा 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. तो वहीं, चांदी जुलाई वायदा 58 रुपये या 0.10 प्रतिशत चढ़कर 57,800 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है.

यह भी पढ़ें: सरकार हर 15 दिन में करेगी कच्चे तेल, डीजल, ATF पर लगे टैक्स की समीक्षा

जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने शहर के सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर सोने का रेट चेक कर सकते हैं, जिस नंबर से आप मैसेज करते हैं. उसी नंबर पर आपको मैसेज आ जाएगा. इस तरीके से आप घर बैठे सोने के ताजा रेट जान लेंगे.

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: एलपीजी की कीमत में भारी कटौती, 198 रुपये सस्ता हुआ

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क (Hall mark) दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. अधिकतर सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का प्रयोग भी करते हैं. कैरेट 24 से अधिक नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.