पूरे देश में FASTag को सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार ने 16 फरवरी से टू व्हीलर गाड़ियों को छोड़कर सभी तरह के वाहनों पर फास्टैग को जरूरी कर दिया है. अगर आप अपने वाहन पर फास्टैग स्टिकर नहीं लगवाते हैं तो टोल प्लाजा पर आपको जुर्माना या दोगुना टोल टैक्स देना हो सकता है. वहीं, फास्टैग बैलेंस की जानकारी हासिल करना बिल्कुल आसान है.

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) बैलेंस जानने के लिए सेवा देती है. इसके लिए आपको केवल एक मिस्ड कॉल करनी होगी.

ये भी पढ़ेंः कहां और कैसे लगवाएं वाहन पर FASTag, डैमेज और गुम होने पर ऐसे मिलेगा फास्टैग

जिन FASTag ग्राहकों ने अपना मोबाइल नंबर NHAI के पास रजिस्टर कराया है, वे ’91-8884333331′ मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने NHAI प्रीपेड वॉलेट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. मिस् कॉल देने के बाद आपको SMS प्राप्त होगा. प्रीपेड वॉलेट से एक से अधिक वाहन जुड़े हुए हैं, तो हर वाहन पर लगे टैगों का बैलेंस आपको पता चल जाएगा.

अगर किसी वाहन के FASTag में कम बैलेंस है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक अलग SMS भेजा जाएगा. आपको बता दें कि ये सुविधा सिर्फ NHAI फास्टैग से जुड़े हुए ग्राहकों के लिए ही है.

ये भी पढ़ेंः Petrol-Diesel की कीमतों में 10वें दिन भी इजाफा, कई शहरों में दाम 100 के पार

FASTag को आसानी से खरीदा जा सकता है ये NHAI टोल पर आसानी से मिल जाएंगे. वहीं, लगभग सारे बैंकों से भी आप फास्टैग स्टिकर खरीद सकते हैं. वहीं, Flipkart, Amazon, Paytm जैसे ई-कॉमर्स साइटों से भी आप इसे ले सकते हैं.

फास्टैग लेने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी की जरूरत होती है. बैंक इसके लिए KYC के लिए PAN कार्ड या आधार कार्ड की कॉपी मांगते हैं.

ये भी पढेंः Twitter यूजर्स के लिए खास 5 ट्रिक्स और टिप्स, हैकर्स से सुरक्षित रहेगा आपका अकाउंट