Home > World Ozone Day 2023 Speech: विश्व ओजोन दिवस के मौके पर लिखें या दें ये स्पेशल स्पीच, हर कोई हो जाएगा Impress!
opoyicentral
Opoyi Central

8 months ago .New Delhi

World Ozone Day 2023 Speech: विश्व ओजोन दिवस के मौके पर लिखें या दें ये स्पेशल स्पीच, हर कोई हो जाएगा Impress!

हर साल 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाते हैं.(फोटो साभार:Freepik)

हर साल 16 सितंबर 2023 को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है ओजोन परत हमें हानिकारक यूवी किरणों से बचाती है ओजोन परत में छेद होना विश्व के लिए चिंतनीय है

Written by:Ashis
Published: September 15, 2023 11:59:00 New Delhi

World Ozone Day 2023 Speech In Hindi: हर साल पूरी दुनिया में 16 सितंबर की तारीख को विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है. 19 दिसंबर 1994 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 16 सितंबर को ओजोन दिवस घोषित किया था. आपको बता दें कि ओजोन परत के संरक्षण के लिए यह कदम उठाना बहुत आवश्यक था. इस वजह से 16 सितंबर 1995 को पहली बार समूचे विश्व में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया था. सन् 1957 में ओजोन की खोज ऑक्सफोॉर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गॉर्डन डॉबसन के द्वारा की गई थी. विश्व ओजोन दिवस के दिन संस्थानों से लेकर स्कूलों तक में कई तरह के कार्यक्रम व गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है. जहां पर लोग ओजोन दिवस के ऊपर चंद लाइनें बोलते हैं . आज हम आपके लिए ऐसा ही शानदार भाषण लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Gardening: घर में लगाएं ये 5 फूल, नहीं पड़ेगी एयर प्यूरीफायर की जरूरत!

आपको बता दें कि स्पीच की शुरुआत करने से पहले कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग का अभिवादन करना चाहिए. इससे सभी लोग अलर्ट हो जाते हैं और आप का अभिवादन स्वीकार करते हुए, आपकी बातों पर गौर करना शुरु कर देते हैं.

अब शुरुआत करते हुए बोलना शुरु करिए, आज विश्व ओजोन दिवस के मौके पर हम सभी यहां पर इकठ्ठे हुए हैं. यह दिन दुनिया के हर प्राणी के लिए बहुत खास हो जाता है. यह दिवस हर साल 16 सितम्बर को पूरे विश्व में मनाया जाता है. ओजोन परत आकाश में एक ढाल की तरह है, जो हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखती है. सरल भाषा में बात करें, तो ओजोन लेयर धरती के वायुमंडल की एक परत को बोलते हैं. जो सूरज से सीधे आने वाली किरणों को रोकने का काम करती है. आपको बता दें कि सूरज की किरणों से सबसे अधिक कैंसर का खतरा रहता है. इससे स्किन कैंसर भी हो सकता है. वहीं ओजोन परत सूरज की किरणों को एक प्रकार से छानकर धरती पर पहुंचती है. अत: ओजोन परत का महत्व बतलाने के लिए ही इस दिवस को मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: World Ozone Day 2023: क्यों मनाते हैं विश्व ओजोन दिवस, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

आपको बता दें कि अगर हमें ओजोन की परत को क्षति होने से बचाना है, तो हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने होंगे. इसके साथ ही उन पदार्थों का प्रयोग कम करना होगा, जिससे ओजोन परत को क्षति नहीं पहुंचे. इस दिवस के मोटो के चलते हमें लोगों में कुछ खास प्रोडक्ट्स, प्लास्टिक कंटनेर , एयरोसोल या स्प्रे जिसमें क्लोरोफ्लोरोकार्बन हो उनका अधिक इस्तेमाल करने से रोकना होगा. हमें पर्यावरण के अनुकूल उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए. वाहनों से ज्यादा धुंआ निकलना, प्लास्टिक, टायर, रबर आदि को नहीं जलाना चाहिए. क्योंकि यह ओजोन परत को खत्म करने का सबसे बड़ा कारण है. अत: आप सभी ने हमारी बातों को सुना. इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार व आप सभी से निवेदन है कि इन बातों का आप सब ध्यान रखें और दूसरों को भी इन बातों से अवगत कराएं. ताकि हमारा व हमारे अपनों का भविष्य सुरक्षित हो सके… धन्यवाद

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved