Home > कौन हैं बोरिस जॉनसन?
opoyicentral

कौन हैं बोरिस जॉनसन?

बोरिस जॉनसन का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क में 19 जून 1964 को हुआ. बोरिस जॉनसन के पिता यूरोपियन यूनियन में एक महत्वपूर्ण सरकारी पद पर आसीन थे. यहां जानें बोरिस जॉनसन के बारे में विस्तार से.

Written by:Kaushik
Published: July 07, 2022 09:33:39 London, UK

बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का पूरा नाम एलेग्जेंडर बोरिस दे फेफेल जॉनसन भी है. वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं और वह लंदन शहर के 2008 से 2016 के बीच मेयर भी रह चुके हैं. वह अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है बोरिस जॉनसन यूनाइटेड किंगडम के बहुत मशहूर राजनीतिज्ञ और जाने-माने व्यक्तित्व है. उन्होंने 24 जुलाई 2019 को ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री कार्याभार संभाला.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन पीएम पद छोड़ने को तैयार, बगावत के आगे नहीं टिक सके

बोरिस जॉनसन का आरंभिक जीवन

बोरिस जॉनसन का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क में 19 जून 1964 को हुआ. बोरिस जॉनसन के पिता यूरोपियन यूनियन में एक महत्वपूर्ण सरकारी पद पर आसीन थे. जॉनसन ने उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. इसके साथ ही इंग्लिश भाषा के अलावा फ्रेंच और इटालियन भाषा में भी संपूर्ण ज्ञान प्राप्त किया.

जीवनी इतिहास न्यूज़ के अनुसार, उन्होंने मेहनती छात्र होने के नाते किंग्स स्कॉलरशिप हासिल कर ली, जिसके बाद उन्होंने एटन कॉलेज में एडमिशन लिया. इस कॉलेज से स्कॉलरशिप प्राप्त करने के बाद जॉनसन ने ऑक्सफोर्ड के बैरिओल कॉलेज से क्लासिक का भी ज्ञान प्राप्त किया और कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही वह ऑक्सफोर्ड यूनियन यूनिवर्सिटी के अधिकारिक प्रेसिडेंट भी चुने गए.

यह भी पढ़ें: Elon Musk के 2 जुड़वां बच्‍चों का खुलासा, टेस्‍ला कर्मचारी ने दिया था जन्म

वैवाहिक जीवन

अपने जीवन का पहला संबंध बोरिस जॉनसन ने मोस्टिन ओवेन के साथ बनाया. इसके बाद 1987 में उनके साथ विवाह किया. लेकिन कुछ विवादों के कारण उनका पहला विवाह लंबे वक्त तक नहीं चल सका और 1993 के दौरान उन दोनों में तलाक हो गया.

उन्होंने दूसरी शादी बैरिस्टर मरीना व्हीलर के साथ 1993 में की. अपनी दूसरी पत्नी से उन्हें दो बेटे और दो बेटियां प्राप्त हुई. लेकिन शादी के 25 वर्ष बाद 2018 में यह जोड़ी भी अलग हो गई और दोनों ने तलाक ले लिया.

इसके अलावा जेनिफर आर्कुरी नामक एक लड़की के साथ भी वे संबंध में रहे, जो एक डीजे और मॉडल रह चुकी है. उन्होंने 2019 में क्यारी सायमंड्स के साथ संबंध बनाए.

यह भी पढ़ें: भगवंत मान ने गुरप्रीत कौर से रचाई शादी, CM केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में

बोरिस जॉनसन का राजनैतिक करियर

बोरिस जॉनसन ने 2007 में खुद को लंदन के मेयर पद के काबिल समझते हुए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी.

2008 में हुए चुनाव के समय महान राजनीतिज्ञ बोरिस ने भारी मत से जीतते हुए किंग लिविंगस्टोन को हार का मुंह दिखाया. उन्होंने लंदन के मेयर के रूप में 2008 में ही पद ग्रहण कर लिया. बोरिस जॉनसन अपने कार्यकाल के दौरान कई कई तरह के विवादों में घिरे लेकिन अपने समर्थकों के बीच लोकप्रिय होने के कारण से 2012 में हुए चुनाव में उन्होंने दुबारा से मेयर पद अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: शिंदे बनाम ठाकरे: शिवसेना पर हक की लड़ाई अब लोकसभा पहुंची

2015-16 में जॉनसन ने वोट लीव अभियान में भी अपना समर्थन दिया. वह 2016 से लेकर 2018 तक वह विदेश मंत्री के पद पर आसीन हुए. उन्होंने राजनीति के साथ-साथ पत्रकारिता को बिल्कुल नहीं छोड़ा. बोरिस जॉनसन ने 2019 में 92153 से वोट से जीत हासिल कर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved