Home > यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा- 6 दिन के वॉर में 6000 रूसी मारे जा चुके हैं
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा- 6 दिन के वॉर में 6000 रूसी मारे जा चुके हैं

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का दावा है कि छह दिन के युद्ध में 6000 रूसी लोग मारे जा चुके हैं.
  • यूक्रेन के खेरसन के गवर्नर का कहना है कि शहर पूरी तरह से रूसियों से घिरा हुआ है.
  • जेलेंस्की ने नाटो के सदस्यों से रूसी वायु सेना को रोकने के लिए नो फ्लाई ज़ोन लागू करने का आग्रह किया है.

Written by:Akashdeep
Published: March 02, 2022 07:10:54 New Delhi, Delhi, India

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का कहना है कि छह दिन के युद्ध में 6000 रूसी लोग मारे जा चुके हैं. वहीं, यूक्रेन के खेरसन के गवर्नर का कहना है कि शहर पूरी तरह से रूसियों से घिरा हुआ है.

भारी सुरक्षा वाले सरकारी परिसर में एक साक्षात्कार में बोलते हुए, जेलेंस्की ने नाटो के सदस्यों से रूसी वायु सेना को रोकने के लिए नो फ्लाई ज़ोन लागू करने का आग्रह किया, यह कहते हुए कि यह एक निवारक उपाय होगा और इससे अलायन्स सीधे रूस के खिलाफ युद्ध में शामिल भी नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: यूक्रेन में तिरंगे ने बचाई पाकिस्तान और तुर्की के लोगों की जान

बता दें कि जेलेंस्की ने रूसी सेना के यूक्रेनी राजधानी की और तेजी से बढ़त बनाने के बावजूद देश छोड़ने के अमेरिकी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. 

रूस के साथ आगे की बातचीत के लिए अपनी शर्तों को निर्धारित करते हुए, जेलेंस्की ने एक संयुक्त साक्षात्कार में रॉयटर्स और सीएनएन को बताया, “सबसे आवश्यक है कि कम से कम लोगों पर बमबारी करना बंद हो, बमबारी को रोकें और फिर बातचीत होगी.” 

यह भी पढ़ें: न्यूक्लियर वॉर हुआ तो होगा मौत का तांडव, आधे घंटे में होगी 10 करोड़ मौतें

जब वह बोल रहे थे, खबर सामने आई कि यूक्रेन की राजधानी में एक होलोकॉस्ट स्मारक स्थल के पास एक टीवी टॉवर पर रूसी मिसाइल से हमला हुआ है, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए. इससे पहले मंगलवार को मिसाइलों ने पूर्वी शहर खार्किव के मध्य भाग में हमला किया था. 

यह भी पढ़ें: इन 10 प्वाइंट में समझें यूक्रेन-रूस युद्ध का आप पर होगा कितना भयानक असर

यूक्रेन को नाटो के सदस्यों से हथियारों की खेप मिली है ताकि पिछले हफ्ते रूसी सेना द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर सैन्य आक्रमण का सामना करने में मदद मिल सके, जबकि पश्चिम ने रूसी अर्थव्यवस्था पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए हैं.

लेकिन जेलेंस्की ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से नो फ्लाई ज़ोन लागू करने सहित और अधिक करने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें: Kyiv में अब कोई भारतीय नागरिक नहीं, 3 दिन 26 फ्लाइट है शेड्यूल- विदेश सचिव

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved