Home > इस देश ने सबसे पहले New Year 2022 का किया स्वागत, जानें कहां कब होगा नए साल का आगाज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इस देश ने सबसे पहले New Year 2022 का किया स्वागत, जानें कहां कब होगा नए साल का आगाज

कई देशों में नए साल 2022 का आगाज हो चुका है. दुनिया भर के अलग अलग देशों में नए साल का स्वागत अलग-अलग समय पर किया जाता है. दरअसल सभी देशों में जश्न उनके देशों के समयनुसार मनाया जाएगा.

Written by:Sandip
Published: December 31, 2021 02:34:10 New Delhi, Delhi, India

नया साल (New Year 2022) के स्वागत की लोग तैयारियां कर चुके हैं. पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. हालांकि, कई देशों में नए साल का आगाज हो चुका है. दुनिया भर के अलग अलग देशों में नए साल का स्वागत अलग-अलग समय पर किया जाता है. दरअसल सभी देशों में जश्न उनके देशों के समयनुसार मनाया जाएगा.

भारत में 31 दिसंबर की रात 12 बजे बाद नए साल के जश्न की शुरुआत हो जाएगी. दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत आइलैंड/किरीबैती में किया जाएगा. यहां भारत के समय के अनुसार 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे नए साल की शुरुआत हो चुकी है.

य़ह भी पढ़ेंः New Year 2022 की पार्टी में Hangover उतारने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

– न्यूजीलैंड, रूस के कुछ हिस्सों और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का स्वागत होगा भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 बजे किया गया.

– ऑस्ट्रेलिया में नए साल का स्वागत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे किया गया.

– जापान और दक्षिण कोरिया में भारत के समय के मुताबिक 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे नव वर्ष प्रारंभ होगा.

– चीन में नए साल का जश्न भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर की शाम 9:30 मिनट पर शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः नए साल पर दोस्तों को गिफ्ट करें पौधे, घर को बनाए Healthy और Positive

– भारत का पड़ेसी देश बांग्लादेश में नए साल का जश्न भारत से पहले मनाया जाएगा. यहां 31 दिसंबर की शाम 11:30 पर जश्न शुरू किया जाएगा.

– पड़ोसी देश नेपाल में रात 11:45 पर नए साल का जश्न मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Welcome 2022: नए साल को और भी बनाए खास, घर पर डेजर्ट में बनाए अखरोट और खजूर का केक

– पाकिस्तान में भारत से आधे घंटे बाद 12:30 बजे नए साल का जश्न मनाया जाएगा.

– एशिया में सबसे आखिर में ईरान, ईराक और तुर्की में नया साल मनाया जाएगा. इन देशों में भारत के बाद नया साल का जश्न मनाया जाएगा.

सबसे आखिर में यूएस माइनर आउटलाइंग आइलैंड में नया साल मनाया जाएगा. यहां सबसे आखिर में 1 जनवरी शाम 5:35 (भारतीय समय के अनुसार) पर नया साल मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Happy New Year 2022 Wishes, WhatsApp Messages: अपनों को भेंजे नए साल की इस तरह से शुभकामनाएं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved