Home > श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों ने PM रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को लगाई आग
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों ने PM रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को लगाई आग

श्रीलंका में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने अब गुस्से में पीएम रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को आग लगा दी है. चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: July 09, 2022 04:01:17 New Delhi, Delhi, India

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट से त्रस्त जनता ने शनिवार 9 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksha) के आवास पर कब्जा कर लिया. ऐसे हालात को देखते हुए राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर भाग गए. बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की. इसके अलावा रैली के दौरान श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी हुई. झड़प में लगभग 30 लोग घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा

हालात को काबू करने के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से नेताओं ने राष्ट्रपति और पीएम से इस्तीफे की मांग कर दी. वहीं, पीएम ने सशर्त इस्तीफे का ऐलान भी कर दिया. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: गोटबाया राजपक्षे के स्विमिंग पूल में प्रदर्शनकारियों ने की मस्ती

न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिल रही ताजा खबर के अनुसार, प्रदर्शनकारियों का गुस्सा अब पीएम रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) के उपर फूट गया है. प्रदर्शनकारियों ने रानिल विक्रमसिंघे के निजी घर को आग लगा दी है. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों का राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, गोटबाया राजपक्षे भागे

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. उन पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी की तेज बौछार छोड़ी गई. इस दौरान पीएम सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने घर के बाहर मौजूद पत्रकारों पर हमला कर दिया, जिससे भीड़ उग्र हो गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में पीएम के निजी घर को आग लगा दी.

यह भी पढ़ें: दादा-दादी से बदले के लिए 6 साल के बच्चे की हत्या की, शव टॉयलेट में छिपाया

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने एक ऑडियो जारी कर बताया था कि वह कुछ शर्तों के साथ पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि ‘मैंने राष्ट्रपति के सामने एक सर्वदलीय सरकार बनाने का विचार रखा है. उन्होंने कहा कि देश में ईंधन और भोजन की कमी जैसी समस्याएं हैं. इसके चलते विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख देश का दौरा करेंगे. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ बैठक होनी है इसलिए इस सरकार के इस्तीफे के तुरंत बाद एक अलग सरकार का गठन किया जाना चाहिए. बिना सरकार के प्रशासन के देश का नेतृत्व करना गलत होगा.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved