Home > राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिया बड़ा एक्शन, इन देशों में तैनात यूक्रेनी राजदूतों को किया बर्खास्त
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिया बड़ा एक्शन, इन देशों में तैनात यूक्रेनी राजदूतों को किया बर्खास्त

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बड़ा एक्शन लिया है. बता दें कि उन्होंने भारत समेत 5 देशों में तैनात यूक्रेनी राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है. चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: July 09, 2022 05:25:47 New Delhi, Delhi, India

रूस और यूक्रेन के बीच लम्बे समय से चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति  वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने भारत समेत 5 देशों में तैनात अपने राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों ने PM रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को लगाई आग

यूक्रेन के राष्ट्रपति की वेबसाइट पर जारी आदेश के तहत उन्होंने जर्मनी में यूक्रेन के राजदूत Andriy Melnyk को बर्खास्त कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने हंगरी, चेक गणराज्य, नॉर्वे और भारत में तैनात अपने राजदूतों को भी बर्खास्त कर दिया है. हालांकि शनिवार को जारी किए गए इस आदेश में कार्रवाई की वजह नहीं बताई गई. आदेश में ये भी नहीं बताया गया कि इन राजदूतों को किसी दूसरी जगह पोस्टिंग मिलेगी या नहीं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने आदेश में राजनयिकों से यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन और सैन्य सहायता को जुटाने का भी आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के साथ कीव के संबंध संवेदनशील रहे हैं. बता दें कि जर्मनी रूसी ऊर्जा आपूर्ति पर निर्भर है. साथ ही वह यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. कनाडा में जर्मन निर्मित टर्बाइन को लेकर अब दोनों देश आमने-सामने आ गए हैं. जर्मनी चाहता है कि कनाडा रूस की प्राकृतिक गैस की दिग्गज कंपनी गजप्रोम को टर्बाइन दें. वहीं, यूक्रेन ने कनाडा से टर्बाइन न देने का आग्रह करते हुए कहा है कि अगर इसे रूस को दिया गया तो ये उस पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन होगा.

यह भी पढ़ें: VIDEO: गोटबाया राजपक्षे के स्विमिंग पूल में प्रदर्शनकारियों ने की मस्ती

एक और बात आपको बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी कब्जे वाले खेरसाॅन ओब्लास्ट गवर्नर हेनाडी लाहुता को भी हटा दिया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सर्वेंट ऑफ द पीपल पार्टी से खेरसाॅन ओब्लास्ट की विधायिका सदस्य दिमित्रो बुट्री को कार्यवाहक गवर्नर के रूप में नियुक्त किया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved