Home > श्रीलंका में राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

श्रीलंका में राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

  • श्रीलंका में राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया है
  • पीएम महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
  • महिंद रापक्षे ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपित गोटाबाया राजक्षे को सौंपा

Written by:Sandip
Published: May 09, 2022 11:12:53 New Delhi, Delhi, India

श्रीलंका अपने सालों के इतिहास में सबसे भयानक आर्थिक संकट से गुजर रहा है. वहीं, देश में आपातकाल लागू की गई है. अब इस बीच राजनीतिक संकट भी सामने आया है. क्योंकि प्रधानमंत्री महिंदा रापक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजपक्षे ने अपना इस्तीफा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को सौंपा है.

य़ह भी पढ़ेंः ‘अगर मैं रहस्यमय परिस्थितियों में मर जाता हूं…,’ एलन मस्क ने किया ट्वीट

पीटीआई के मुताबिक, श्रीलंका के प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया, जब उनके समर्थकों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के कार्यालय के बाहर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 78 लोग घायल हो गए और अधिकारियों को देशव्यापी कर्फ्यू लगाने और सेना के सैनिकों को तैनात करने के लिए प्रेरित किया.

बताया जा रहा है कि, कम से कम दो कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने इस्तीफे की घोषणा की है.

यह भी पढ़ेंः एमएस धोनी एक दिन दाने-दाने का हो जाएगा मोहताज, युवराज सिंह के पिता का बयान

कोलंबो में हिंसक दृश्य देखने के बाद 76 वर्षीय प्रधान मंत्री महिंदा ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को अपना त्याग पत्र भेजा.

देश के सामने सबसे खराब आर्थिक संकट से उबरने के लिए उनके छोटे भाई और राष्ट्रपति गोटाबाया के नेतृत्व वाली सरकार पर अंतरिम प्रशासन बनाने के लिए दबाव बढ़ने के कारण हिंसा हुई.

1948 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. यह संकट आंशिक रूप से विदेशी मुद्रा की कमी के कारण है, जिसका अर्थ है कि देश मुख्य खाद्य पदार्थों और ईंधन के आयात के लिए भुगतान नहीं कर सकता है. तीव्र कमी और बहुत अधिक कीमतों के लिए अग्रणी.

यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचते ही बवाल, लोगों को हिरासत में लिया गया

राष्ट्रपति गोटाबाया और प्रधान मंत्री महिंदा के इस्तीफे की मांग को लेकर 9 अप्रैल से श्रीलंका भर में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं, क्योंकि सरकार के पास महत्वपूर्ण आयात के लिए पैसे नहीं थे; आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू गई हैं और ईंधन, दवाओं और बिजली की आपूर्ति में भारी कमी है.

बता दें, श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर बढ़ते विरोध-प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 6 मई को देश में इमरजेंसी लगाने का ऐलान कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः चक्रवात ‘असानी’ करने वाला है जीवन मुश्किल, जानें देश के किस हिस्से में मचाएगा तबाही

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved