Home > केरल में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .

केरल में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए

  • केरल में 29 अप्रैल को कोरोना वायरस के 38,607 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
  • ये केरल में एक दिन में आए कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले हैं.
  • केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48 मौतें दर्ज की गई है.

Written by:Akashdeep
Published: April 29, 2021 12:33:54

केरल में 29 अप्रैल को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,607 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने बताया कि ये राज्य में एक दिन में आए कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में 35 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, 258 की मौत, अब तीन दिन का होगा लॉकडाउन

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48 मौतें दर्ज की गई है. इसके चलते राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,259 हो गई है. राज्य में कोरोना से उभरने वालों का कुल आंकड़ा 12,44,301 हो गया है. 

एक दिन पहले 28 अप्रैल को केरल में कोरोना के 35013 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 41 लोगों ने जान गंवाई थी. 

यह भी पढ़ेंः बंबई हाईकोर्ट ने पूछा- ‘क्या कोरोना टीका के लिए कैदियों के पास आधार होना जरूरी है?’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved