Home > Elon Musk ने Twitter डील को फंसाया, पराग अग्रवाल से मांग रहे सबूत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Elon Musk ने Twitter डील को फंसाया, पराग अग्रवाल से मांग रहे सबूत

एलन मस्क ने कहा, ट्विटर (Twitter) को खरीदने का उनका सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि कंपनी सार्वजनिक रूप से इस बात के सबूत नहीं दिखाती है कि उसके मंच पर फर्जी या स्पैम खाते 5 प्रतिशत से कम हैं.

Written by:Sandip
Published: May 17, 2022 06:26:58 New Delhi, Delhi, India

टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि ट्विटर (Twitter) को खरीदने का उनका सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि कंपनी सार्वजनिक रूप से इस बात के सबूत नहीं दिखाती है कि उसके मंच पर फर्जी या स्पैम खाते 5 प्रतिशत से कम हैं. मस्क ने मंगलवार को ट्विटर पर एक उपयोगकर्ता को दिए जवाब में यह टिप्पणी की.

यह भी पढ़ेंः क्या है प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991? आसान भाषा में समझिए

उन्होंने पिछले दिन का अधिकांश समय ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ चर्चा में बिताया. पराग ने कई ट्वीट करके कहा कि कंपनी का अनुमान है कि फर्जी खाते पांच प्रतिशत से कम हैं. साथ ही उन्होंने बॉट्स से लड़ने के लिए कंपनी के प्रयासों के बारे में भी बताया.

यह भी पढ़ेंः उड़ते हुए एयरप्लेन का शीशा अगर टूट जाए तो क्या होगा? जानकार हैरान रह जाएंगे

मस्क ने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘‘20 प्रतिशत फर्जी/ स्पैम खाते, जो ट्विटर के दावे से चार गुना हो सकते हैं, काफी अधिक हो सकते हैं. मेरी पेशकश ट्विटर के एसईसी फाइलिंग के सही होने पर आधारित थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कल, ट्विटर के सीईओ ने सार्वजनिक रूप से पांच प्रतिशत का सबूत दिखाने से इनकार कर दिया. यह सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक वह ऐसा नहीं करते.’’

यह भी पढ़ेंः जन्नत जुबैर कौन हैं? उनके इंस्टाग्राम पर 42 मिलियन फॉलोवर कैसे हैं

‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मियामी प्रौद्योगिकी सम्मेलन में मस्क ने अनुमान जताया कि ट्विटर के 22.9 करोड़ खातों में कम से कम 20 प्रतिशत फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि यह उनका न्यूनतम अनुमान है.

इसके साथ ही मस्क ने इस बात के मजबूत संकेत दिए कि वह ट्विटर के लिए पिछले महीने की गई 44 अरब अमेरिकी डॉलर की पेशकश की तुलना में कम भुगतान करना चाहेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved