Home > तेज हॉर्न बजाने पर नपेंगे ड्राइवर, यहां लागू हुआ है नया नियम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

तेज हॉर्न बजाने पर नपेंगे ड्राइवर, यहां लागू हुआ है नया नियम

  • ट्रैफिक में तेज हॉर्न बजने से लोगों को काफी परेशानी होती है
  • कैलिफोर्निया में ट्रैफिक का नया नियम लागू किया गया है
  • ड्राइवर पर तेज हॉर्न बजाने पर जुर्माना लगाया जाएगा

Written by:Sandip
Published: May 11, 2022 12:49:34 New Delhi, Delhi, India

ट्रैफिक में फंसने के बाद वैसे ही लोग परेशान होते हैं. इस पर जब गाड़ियों की हॉर्न की आवाज होती है तो ट्रैफिक में एक मिनट भी रूकना असहनीय हो जाता है. ट्रैफिक में तेज ध्वनी वाले हॉर्न से लोगों को कान से संबंधित बीमारियां तक हो जाती है. तेज हॉर्न ट्रैफिक की एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. यहां तक की कुछ लोग तो अपनी गाड़ियों में जबरन तेज हॉर्न लगवाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनाइटेड स्टेट्स के राज्य कैलिफोर्निया में ये नया नियम लागू किया है. इसके बाद ड्राइवर पर तेज हॉर्न बजाने पर जुर्माना लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः मैरिटल रेप अपराध है या नहीं? तय नहीं कर सका दिल्ली HC, अब मामला SC जाएगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस कानून को पेश किया गया है. जिससे सड़क पर साउंड एक्टिव कैमरा सिस्टम लगाए जाएंगे. ये तेज हॉर्न बजाने वाले वाहनों की पहचान करेगा.

यह भी पढ़ेंः ट्रैफिक पुलिस दे रही वाहन का चालान माफ करने का मौका, जानें तरीका

जनवरी 2023 और दिसंबर 2027 के बीच चलने वाले एक पायलट कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कानून को मंजूरी दी गई है. इसमें कैमरों का एक नेटवर्क शामिल है, जो साउंड द्वारा सक्रिय होते हैं.

यह भी पढ़ेंः IRCTC ने बदल डाला टिकट बुकिंग का नियम, जान लें नहीं तो होगी समस्या

बताया जा रहा है कि, साउंड एक्टिव कैमरों में सेंसर होंगे जो निर्धारित आवाज की सीमा से अधिक होने पर एक्टिव हो जाएगा. दावा किया गया है कि एक बार ट्रिगर होने के बाद, कैमरे वाहन की लाइसेंस प्लेट की एक क्लियर इमेज क्लिक करने में सक्षम होंगे. इसके बाद नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः श्रीलंका में अब प्रदर्शनकारियों पर चलेगी गोली, रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला

आपको बता दें, गाड़ियों को निर्माण करनेवाली कंपनी अनुमत सीमा के अंदर कार या मोटरसाइकिल के हॉर्न का निर्माण करते हैं. लेकिन कई लोग अपने वाहनों में मॉडिफाईड हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं जो अनुमत सीमा से ज्यादा आवाज करते हैं. जिससे ध्वनि प्रदूषण अधिक होता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved