IRCTC Ticket Bookings Rule: अगर आप भी अक्सर ट्रेन में यात्रा करते हैं और उसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. ज़ी न्यूज के अनुसार, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से ऐप और वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक कराने के नियमों में बदलाव किया गया है. नया नियम लागू होने के बाद करोड़ों यूजर्स को अपना अकाउंट वेरीफाई कराना होगा.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 5 सबसे लंबे और खूबसूरत पुल, जिन्हें देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से जारी किए गए नियम के मुताबिक, यूजर्स को अब टिकट बुक कराने से पहले मोबाइल नंबर (Mobile Number) और ईमेल आईडी (E-Mail ID) का वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा. अब आप मेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन के बिना ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करा सकेंगे.

बता दें कि ये बदलाव उन यात्रियों के लिए लागू होगा जिन्होंने कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक नहीं कराया है. अगर आपने भी लंबे समय से टिकट बुक नहीं कराया है तो आपको पहले वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. ये काफी आसान है. इसे करने से आपको टिकट बुक करने में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 15 से हुई 50 रुपये

जानिए कैसे करें मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरिफिकेशन

1. सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी के ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा और वहां वेरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करें.

2. इसके बाद आप यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर दें.

3. दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद आपको वेरीफाई बटन पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें: 35 साल से पहले घूम लें उत्तराखंड की ये जगहें,दिमाग एकदम हो जाएगा तरोताजा

4. वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा. इसे दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लें.

5. इसी प्रकार ईमेल आईडी पर आए कोड को दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी भी वेरीफाई हो जाएगी.

6. अब आप अपने अकाउंट से किसी भी ट्रेन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये है गुजरात का इकलौता हिल स्टेशन, गर्मियों में घूमने की बेस्ट जगह