Madhya Pradesh A traffic policeman dragged on the bonnet: मध्य प्रदेश में एक दिल-दहला देनेवाला मामाल सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने कार की बोनट पर ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही को घसीटता चला गया. यहीं नहीं कार चालक ने उसे करीब 4 किलोमीटर तक रास्ते पर घसीटता रहा है. हालांकि, इस घटना के बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, उसकी पहचान भी हो गई है. इस घटना का वीडियो भी अब वायरल हो गया. जिसमें देखा जा रहा है कि, कार की बोनट पर ट्रैफिक सिपाही है. ये घटना इंदौर जिले में हुई है.
यह भी पढ़ेंः Bhupendra Patel New Cabinet List: भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 16 मंत्री कौन?
पुलिस ने जानकारी दी है कि, शख्स की पहचान केशव उपाध्याय के रूप में हुआ है. जिसने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है. उन्होंने जानकारी दी है कि, ड्राइवर ने 4 किलोमीटर तक ट्रैफिक सिपाही को घसीटा फिर उसे ट्रकों के जरिए रोका गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबित, ट्रफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने जानाकारी दी है कि, पुलिस की टीम टौराहे पर चेकिंग कर रही थी, उस दौरान एक केशव उपाध्याय नामक व्यक्ति ने यातायात नियम का उल्लघंन किया और रोकने पर भी नहीं रुका. उसने जब गाड़ी आगे बढ़ाई तब ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने गाड़ी का बोनट पकड़ लिया.
यह भी पढ़ेंः ये हैं भारत के 7 सबसे गंदे रेलवे स्टेशन, जहां जाना यात्रियों को पड़ता है भारी!
उन्होंने आगे बताया कि, हमने उसकी गाड़ी का पीछा कर उसको रोकने की कोशिश की पर वो नहीं रुका. फिर हमने ट्रकों की मदद से उसकी गाड़ी रुकवाई. गाड़ी में से एक पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद की गई है. मामले में जांच जारी है. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः कितने करोड़ के मालिक हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू? जानें परिवार में कौन-कौन है
वहीं, पीड़ित ट्रैफिक सिपाही शिव सिंह चौहान ने बताया कि, मैंने फोन पर बात करते हुए कार चला रहे एक शख्स को रोका। मैंने उसे चालान भरने के लिए कहा लेकिन उसने भुगतान करने से इनकार कर दिया और मौके से भागने की कोशिश की. इसी दौरान उसे रोकने के लिए शिव सिंह उसकी कार की बोनेट पर गए लेकिन ड्राइवर उसे घसीटते हुए आगे बढ़ गया.
यह भी पढ़ेंः देश में 257 सीटों पर हुए चुनाव का आकलन, किसे फायदा किसे नुकसान
आपको बता दें, ऐसी पहली घटना नहीं है, देश के अन्य कई राज्यों में ट्रैफिक पुलिस के साथ ऐसी घटना घट चुकी है. हाल ही में राजस्थान के जोधपुर में ऐसी घटना देखी गई थी. जिसमें ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को 600 मीटर तक घसीटा गया.