Home > PAN Card को आसानी से स्मार्टफोन में कर सकते हैं डाउनलोड, जानें तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

PAN Card को आसानी से स्मार्टफोन में कर सकते हैं डाउनलोड, जानें तरीका

  • PAN कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक है जो कई चीजों में जरूरत होती है
  • अगर आप पैन कार्ड घर पर भूल गए हैं तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं
  • पैन कार्ड को स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Written by:Sandip
Published: August 03, 2022 09:33:42 New Delhi, Delhi, India

पैन कार्ड (PAN Card) यानी परमानेंट अकाउंट नंबर आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. पैन कार्ड के जारी करने के पीछे सरकार का मकसद है कि किसी तरह की टैक्स चोरी को रोकना. इसलिए अब बैंकिंग सेवाओं के लिए पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. बिना पैन कार्ड के आप अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं. वहीं, बड़ी राशि के ट्रांजैक्शन के लिए भी पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. पैन कार्ड को व्यक्तिगत रूप से कोई भी भारतीय बनवा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Voter ID बनाना हुआ और भी आसान, एक लिंक पर क्लिक कर हो जाएगा काम

पैन कार्ड का इस्तेमार एक आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर किया जाता है. वहीं, आईटीआर फाइलिंग में, किसी बिजनेस रजिस्ट्रेशन में, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन, बैंक अकाउंट ओपन कराना, फोन कनेक्शन, गैस कनेक्शन और म्युचूअल फंड में निवेश करने आदि में इस्तेमाल होता है.

यह भी पढ़ेंः क्या होता है पोस्ट ऑफिस में ‘साइलेंट अकाउंट’,इसके रिवाइव की प्रक्रिया जानें

कभी-कभी ऐसा होता है कि, जब आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है लेकिन आप अपना पैन कार्ड घर भूल जाते हैं. तो ऐसे में आप पैन कार्ड के सॉफ्ट कॉपी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने पैन कार्ड को अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं. ये PDF फाइल के रूप में आपके फोन में होगा. लेकिन आप इसे कहां से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं ये हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः अब 17 साल में बनवा सकते हैं Voter ID, जानें चुनाव आयोग ने क्या किया ऐलान

कैसे करें पैन कार्ड डाउनलोड

– सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl/paam/requestanddownloadEP पर जाएं.

– यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे. जिसमें से आप पैन कार्ड के विकल्प को चुनें.

– इसके बाद अपना 10 अंकों के पैन कार्ड नंबर को दर्ज करें.

-इसके बाद आप 12 अंकों के आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें.

– फिर आपको डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी और इसके बाद एक कैप्चा कोर्ड दर्ज करना होगा. इसके बाद सबमिट कर दें.

– इसके बाद OTP के लिए आप मोबाइल या ईमेल के लिए चुनें.

– ओटीपी दर्ज कर Validate पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको स्क्रिन पर ई-पैन कार्ड पीडीएफ या एक्सएमएल फॉर्मेट में दिखाई देगा.

– यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved