Home > मात्र 7 हजार के निवेश से बन जाएंगे लखपति! जानें Post Office की ये धांसू योजना
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

मात्र 7 हजार के निवेश से बन जाएंगे लखपति! जानें Post Office की ये धांसू योजना

  • मात्र 100 रुपये के छोटे से अमाउंट से इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है
  • हर माह जमा होने वाली किश्तें 5 साल बाद एक शानदार रकम बन जाती हैं
  • पोस्ट ऑफिस की किसी भी योजना में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है

Written by:Ashis
Published: September 29, 2022 01:35:54 New Delhi, Delhi, India

आज के समय हर कोई अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है. इसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है. इसके साथ ही वह कई जगह इधर-उधर अपना पैसा निवेश भी करता है. कई बार तो उसे निवेश करने पर लाभ हो जाता है, लेकिन कई बार उसे काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में हर कोई ऐसा विकल्प चाहता है, जहां पर निवेश करने से उसे न सिर्फ अच्छा रिटर्न मिले, बल्कि उसका पैसा भी सुरक्षित रहे. तो ऐसे में हम आज आपको पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर निवेश करने के बाद आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा और आपको शानदार रिटर्न भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Bank FD कराने वालो के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स

क्या है RD योजना?

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) स्कीम बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्त में निवेश (Small Saving Scheme) करने के लिए सरकार की गारंटीड योजना है. इसमें बहुत ही कम राशि (मात्र 100 रुपये) से खाता खोलकर निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की अधिकतम लिमिट तय नहीं है, यानी आप जितना चाहें इसमें पैसा जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना पांच साल तक वैलिड होती है. इसके बाद आपको मय ब्याज शानदार रिटर्न मिल जाता है. इसमें जमा पैसों पर ब्याज हर तिमाही (Annual Interest Rate) दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: अब Business को बड़ा बनाना नहीं है मुश्किल, बस अपना लें SBI की ये योजना

इतना मिलता है ब्याज

पोस्ट ऑफिस की बहुप्रचलित आरडी योजना पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा 5.8 परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है. आपको बता दें कि भारत सरकार अपनी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही निर्धारित करता है. छोटी-छोटी किश्तों में  जमा होनी वाली राशि 5 साल बाद मय ब्याज के अच्छी रकम बन जाती है.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस धाकड़ योजना में 100 रुपये से शुरू करें निवेश, ऐसे जुड़ेंगे 16 लाख

करीब 7 हजार रुपये प्रतिमाह के निवेश पर मिलेंगे 5 लाख

अगर आप हर महीने इस योजना में 7 हजार रुपये का निवेश शुरू कर देते हैं, तो आने वाले 5 सालों के बाद आपको 5.8 परसेंट की ब्याज दर के साथ करीब 5 लाख रुपये तक रकम दी जाती है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved