Home > Netflix, Amazon पर क्यों खर्च करते हैं हजारों रुपये, यहां फ्री में लें आनंद
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Netflix, Amazon पर क्यों खर्च करते हैं हजारों रुपये, यहां फ्री में लें आनंद

अगर आप मुफ्त में फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद उठाना चाहते हैं तो बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जहां फ्री में मूवी और वेब सीरीज देख सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: July 10, 2022 06:22:25 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में व्यक्ति को हर महीने मोबाइल, डिश, सिक्योरिटी कैमरे का मंथली रिचार्ज कराना पड़ता है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime), डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म के मंथली रिचार्ज भी हजारों में होते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि कई सारे ऐसे ऐप्स भी मौजूद हैं जहां से आप मुफ्त में फिल्म, वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं. चलिए आपको ऐसे ओटीटी ऐप्स के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio लाया धांसू फैमिली प्लान! एक कीमत में तीन लोगों की मौज, जानें डिटेल्स

वूट (Voot)

अगर आप मुफ्त में टीवी शोज देखना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से वूट (Voot) ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप पर कलर्स और एमटीवी के ढेर सारे शो आप देख सकते हैं. अगर आप फिल्मों को फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको ऐड्स भी देखने पड़ेंगे.

जिओ सिनेमा (Jio Cinema)

जिओ सिनेमा ऐप गूगल ऐप और एप्पल ऐप पर मौजूद है. सभी जिओ यूजर्स मूवीज और टीवी सीरीज को जिओ सिनेमा के माध्यम से मुफ्त में देख सकते हैं. यहां हिंदी समेत कई भाषाओं में कंटेंट आपको मिलेगा.

यह भी पढ़ें: इन Web Series का पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं फैंस, जानें कब होगी रिलीज

एमएक्स प्लेयर (MX Player)

एमएक्स प्लेयर (MX Player) को ऑफलाइन वीडियो प्लेयर के तौर पर लॉन्च किया गया था. अब ये 12 भाषाओं में कंटेंट ऑफर करता है. इसके तहत आप कई फिल्मों और वेब सीरीज को देख सकते हैं.

टुबी (Tubi)

अगर आपको हॉलीवुड फिल्में और शोज देखना पसंद हैं तो आप Tubi पर देख सकते हैं. ये एक शानदार प्लेटफार्म है. इस पर आप हॉलीवुड की अनेक मूवी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घूमने से पहले जरूर देखें Netflix की ये फिल्में और शो, जल्दी बन जाएगा प्लान

प्लेक्स (Plex)

Plex स्ट्रीमिंग सर्विस से यूजर्स फ्री में मूवी और टीवी शोज देख सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर 200 से ज्यादा लाइव चैनल मौजूद हैं. इस पर आप हिंदी कंटेंट वाले शोज भी देख सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved