Home > Post Office Service: क्या आपका भी पोस्ट ऑफिस में है अकाउंट? तो मिलेगी ये बड़ी सुविधा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Post Office Service: क्या आपका भी पोस्ट ऑफिस में है अकाउंट? तो मिलेगी ये बड़ी सुविधा

पोस्ट ऑफिस ने नया नियम लागू कर दिया है जिसके तहत अब पोस्‍ट ऑफ‍िस में खाता रखने वाले ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: October 31, 2022 01:31:14 New Delhi, Delhi, India

Post Office Service: अगर आपने पोस्ट ऑफिस में निवेश किया है तो यह खबर आपके काम की है. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा दे रहा है. क्या आपको अब तक इसके बारे में जानकारी नहीं है तो अभी जान लें. पोस्ट ऑफिस ने नया नियम लागू कर दिया है जिसके तहत अब पोस्‍ट ऑफ‍िस (Post Office) में खाता रखने वाले ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं. यानी पोस्‍ट ऑफ‍िस की ओर से RTGS और NEFT की सुव‍िधा शुरुआत कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: इस गजब की योजना में बस एक बार लगा लें पैसा, फिर पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन!

ग्राहकों को मिलेगी बड़ी सुविधा

ज़ी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस ने NEFT की सुविधा शुरुआत की है ,जबकि 31 मई से RTGS की सुविधा भी मिलने लगी है. अब आपको पैसे भेजने में सुविधा मिलेगी. इसके अलावा अन्य बैंकों की तरह अधिक यूजर फ्रेंडली बन रहा है. इतना ही नहीं, ग्राहक के लिए यह फैस‍िल‍िटी 24×7×365 रहेगी.

यह भी पढ़ें: Post Office की किस स्कीम पर कितना मिलता है ब्याज? ऐसे करें बढ़िया कमाई

NEFT और RTGS की फैस‍िल‍िटी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस RTGS और NEFT की सुविधा दे रहा है. NEFT और RTGS के द्वारा दूसरे अकाउंट में पैसा भेजना अधिक सरल हो गया है. इससे ग्राहक आराम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए भी नियम और शर्तें हैं. NEFT में पैसा दूसरे अकाउंट में पैसा भेजने की ल‍िम‍िट नहीं होती, जबक‍ि RTGS में आपको एक बार में कम से कम दो लाख रुपये भेजने होते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है NPS Scheme? जानें नेशनल पेंशन सिस्टम के लाभ और इसके नियम

जानें कितन लगेगा चार्ज

इसके लिए ग्राहक को कुछ चार्जेज भी देने पड़ेंगे. यदि आप NEFT करते हैं तो इसमें 10 हजार रुपये तक के ल‍िए आपको 2.50 रुपये+जीएसटी देना होगा. 10 हजार से 1 लाख रुपये तक के ल‍िए 5 रुपये+जीएसटी है और 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के ल‍िए 15 रुपये+जीएसटी और 2 लाख से ज्यादा कम के ल‍िए 25 रुपये+जीएसटी के हिसाब से चार्ज के देना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved