Home > इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त, जल्द निपटा लें ये काम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त, जल्द निपटा लें ये काम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी करने वाले हैं.

Written by:Kaushik
Published: July 23, 2022 01:52:19 New Delhi, Delhi, India

देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कई तरह की योजनाएं चलाती है. एक ऐसी ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना को मोदी सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY) के तहत केंद्र सरकार भारत के करोड़ों  (Farmers) किसानों को आर्थिक मदद के रूप में एक वर्ष में 6000 रुपये देती है. इस योजना के द्वारा साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्त दी जाती है.

यह भी पढ़ें: पुरानी और New Scorpio N के बीच ये है खास अंतर, जानें कब से कर सकेंगे बुकिंग

कब आएगा 12वीं किस्त का पैसा?

किसानों को पीएम किसान योजना के तहत साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है. वहीं दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में जारी की जाती है और तीसरी किस्त की राशि किसानों का अकाउंट में 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है. इस बार पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त 31 मई, 2022 को जारी की गई थी. एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक. अब ये जानकारी मिल रही है कि 2022 की दूसरी किस्त की राशि 1 सितंबर 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Share Market में निवेश करने वाले नए Investor इसे एक बार जरूर पढ़ें

योजना के किस्त लाभ के लिए ई-केवाईसी जरूरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. ई-केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में किसानों को 2000 राशि के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है.

ई-केवाईसी करने का तरीका –

1- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

2- यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.

3- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालना होगा और सर्च टैब पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें: Zomato और Swiggy पर क्या नहीं मिलेगा Domino’s Pizza? सामने आई वजह

4- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.

5- ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved