Home > वंदे भारत ट्रेन में अब मिलेगी विमान जैसी सीटें? टाटा स्टील कर रही है काम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

वंदे भारत ट्रेन में अब मिलेगी विमान जैसी सीटें? टाटा स्टील कर रही है काम

  • 180 डिग्री तक घूमने वाली सीटें मिलेंगी
  • सितंबर 2022 शुरू कर दी जाएगी सप्लाई
  • विमानों की सीटों की तरह सुविधा मिलेगी 

Written by:Gautam Kumar
Published: August 01, 2022 08:18:14 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे की सबसे बेहतरीन ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे Train 18 के नाम से भी
जाना जाता है. इसमें अब  टाटा स्टील द्वारा
बनाई गई ‘भारत में पहली’ 180 डिग्री तक घूमने वाली सीटें मिलेंगी. टाटा ग्रुप की कंपनी और भारत की सबसे
बड़ी स्टील निर्माता कंपनी सितंबर 2022 से वंदे
भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में बैठने के लिए सीटों की आपूर्ति की योजना बना रही है.

टाटा स्टील के कंपोजिट डिवीजन को इसके लिए 145 करोड़ रुपये का थोक ऑर्डर मिला है. वंदे भारत एक्सप्रेस जिसमें 22 ट्रेन की सीटों के लिए बैठने की पूरी व्यवस्था की आपूर्ति
शामिल है, प्रत्येक ट्रेन में 16 कोच हैं. यह पहली बार होगा जब भारत में बनी
सीटों को सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों में लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे की इस सर्विस से मिलेगी लाइन लगने से छुट्टी, तुरंत मिलेगा टिकट

सिर्फ 180 डिग्री घूमने वाली सीटें ही नहीं, वंदे भारत
ट्रेनों में भी विमान-शैली की यात्री सुविधाएं मिलेंगी. दिप्रिंट के अनुसार,
टाटा स्टील के उपाध्यक्ष देबाशीष भट्टाचार्जी ने कहा है
की, “यह भारत में पहली तरह की सीट होगी है. इसकी
सप्लाई सितंबर 2022 शुरू कर दी जाएगी और 12 महीनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा. इसमें विमानों की सीटों
की तरह सुविधा दी गयी है.”

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलती ट्रेन में ही मिल सकेगा कंफर्म टिकट

वंदे भारत के लिए सीटें बनाने का
जिम्मा टाटा स्टील को खास तौर पर दिया गया है. इसी काम को देखते हुए टाटा स्टील
महाराष्ट्र के खोपोली में सैंडविच पैनल बनाने के लिए एक नया प्लांट लगा रही है,
जिसमें नीदरलैंड की एक कंपनी टेक्निकल पार्टनर कंपनी है.
इस प्लांट में बने सैंडविच पैनल का इस्तेमाल रेलवे और मेट्रो कोच में इंटीरियर के
लिए किया जाएगा. ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने में इस पैनल की बड़ी भूमिका होगी. वंदे भारत में 16 कोच हैं जो 1,128
यात्रियों को ले जा सकती हैं. ट्रेन के बीच
में प्रथम श्रेणी की दो बोगियां हैं जिनमें 52-52 यात्री सफर करते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved