Home > हरे चारे की खेती करने पर मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें योजना के बारे में
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Haryana, India

हरे चारे की खेती करने पर मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें योजना के बारे में

हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में हरे चारे की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत किसानों को 10 हजार रुपये सब्सिडी दी जा रही है.

Written by:Kaushik
Published: September 03, 2022 09:58:48 Haryana, India

Subsidy on Green Fodder Cultivation: आज के समय में आमदनी का अच्छा स्रोत होने के कारण पशुपालन  (Animal Husbandry) ग्रामीणों के बीच एक लोकप्रिय व्यवसाय (Business) बनता जा रहा है. लेकिन पशुओं के चारे को लेकर कई किसान  (Farmer) अधिक जागरूक नहीं होते हैं, जिसके कारण से दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता धीरे-धीरे कम हो जाती है.

 यह भी पढ़ें: केले की खेती इस तकनीक से करने पर सरकार दें रही 50 फीसदी की सब्सिडी, जानें सबकुछ

किसानों को मिलेगी अधिकतम एक लाख रुपये की सब्सिडी

हरा चारा बहुत दुधारू पशुओं के लिए फायदेमंद माना जाता है. देश के कई राज्यों में इसकी खेती भी अच्छे पैमाने पर होती है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने अपने राज्य में हरे चारे की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है हरा चारा बिजाई योजना. इस योजना के अनुसार, हरा चारा की खेती करने पर एक एकड़ पर 10 हजार रुपये तक अनुदान दिया जा रहा है.यह राशि ज्यादा एक लाख रुपये तक हो सकती है.

 यह भी पढ़ें: Soil Health: खेत में मिट्टी की उर्वरकता हो गई है खत्म? तो इन सरल तरीके से लाएं वापस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्हीं किसानों को ये सब्सिडी दी जाएगी जो हरा चारा उगाकर गौशालाओं को बेचेंगे. इस योजना को लेकर हरियाणा सरकार ने एक ट्वीट भी किया है.

किन किसानों को मिलेगी सब्सिडी

-हरियाणा का निवासी लाभार्थी होना चाहिए.

-किसान को अपने खेत में सूखे चारे और हरे चारे की खेती करनी होगी.

ह-रा चारा उगाकर गौशालाओं को बेचना होगा.

 यह भी पढ़ें: Mahila Nidhi Yojana: मह‍िलाओं के ल‍िए सरकार की नई योजना, महज 48 घंटे में मिलेंगे 48 हजार रुपये

यहां करें आवेदन

इस योजना का फायदा लेने के लिए इच्छुक किसान हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ (https://fasal.haryana.gov.in) पर जाकर पंजीकरण करा लें. इस दौरान किसानों के पास किसान का निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर, किसान का बैंक खाता विवरण या पासबुक की कॉपी और किसान का पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है. पंजीकरण के बाद किसान को एक तय समय-सीमा में हरा हरा चारा या सूखा चारा उगाना और गौशालाओं को आपूर्ति करनी होगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved