Home > WhatsApp का लेटेस्ट फीचर ग्लोबली हुआ रोल आउट, सुविधाएं देखकर रह जाएंगे दंग!
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

WhatsApp का लेटेस्ट फीचर ग्लोबली हुआ रोल आउट, सुविधाएं देखकर रह जाएंगे दंग!

  • व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है
  • व्हाट्सऐप में अब एक साथ 32 लोग वीडियो कॉल में शामिल हो सकेंगे
  • व्हाट्सऐप में इन-चैट पोल्स का भी आयोजन कराया जा सकेगा

Written by:Ashis
Published: November 03, 2022 09:44:15 New Delhi, Delhi, India

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधाओं को देखते हुए समय-समय पर नए-नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में एक बार फिर WhatsApp ने अपना एक नया फीचर Communities लॉन्च किया है. आपको बता दें कि इस फीचर की मदद से अब यूजर्स ग्रुप के अंदर सब ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं. ये फीचर्स कई लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है. हालांकि, ये फीचर आपके पास आने में कुछ अभी थोड़ा और वक्त लग सकता है. वहीं आपको बता दें कि Facebook के फाउंडर Mark Zuckerberg ने WhatsApp पर Communities फीचर रोलआउट करने की घोषणा कर दी है और इस फीचर को ग्लोबल लेवल पर रोलआउट भी कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp Avatar Feature: व्हाट्सएप में आपकी DP बनेगी धांसू! जानें नए अपडेट की डिटेल्स

कैसे यूज़ करें Communities?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp यूजर्स को एंड्रॉयड मोबाइल में चैट के टॉप पर जबकि आईओएस में बॉटम में Communities टैब पर क्लिक करना होगा. वहां से यूजर Community को नए ग्रुप या पहले ऐडड ग्रुप से स्टार्ट कर सकेंगे. बता दें कि Community में यूजर आसानी से ग्रुप में भी स्विच कर सकते हैं. एडमिन जरूरी जानकारी Community के सभी मेंबर्स को सेंड कर सकते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इससे यूजर्स को हाई-लेवल की सिक्योरिटी और प्राइवेसी मिलेगी. इस फीचर से यूजर को अलग-अलग ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही एक मैसेज को अलग-अलग ग्रुप में सेंड करने की आवश्यकता पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: अगर WhatsApp पर नहीं दिखना चाहते हैं Online, तो करें ये छोटी सी सेटिंग

गौरतलब है कि कंपनी के द्वारा Communities के अलावा और भी तीन नए फीचर्स को लॉन्च किया गया है. यूजर्स को ये जानकर बेहद खुशी होगी कि अब यूजर्स 32-लोगों के साथ वीडियो कॉल में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा ग्रुप साइज को भी 512 मेंबर्स से बढ़ाकर 1024 कर दिया गया है. इसके साथ साथ WhatsApp में इन-चैट पोल्स का भी आयोजन कराया जा सकेगा. मतलब यह है कि ग्रुप मेंबर्स के द्वारा किसी विशेष मुद्दे पर वोटिंग की सुविधा भी मिलेगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved