Home > WhatsApp ने किया कॉल फीचर में बदलाव, जानें डिटेल्स
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

WhatsApp ने किया कॉल फीचर में बदलाव, जानें डिटेल्स

  • व्हाट्सऐप एक बहुत बड़ी आबादी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है.
  • व्हाट्सऐप समय-समय पर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है.
  • हाल ही में व्हाट्सऐप ने कॉल फीचर में अपडेट किया है.

Written by:Vishal
Published: October 20, 2021 05:44:30 New Delhi, Delhi, India

WhatsApp ने अपने नए अपडेट में जॉइनेबल कॉल्स फीचर को ग्रुप चैट के साथ जोड़ दिया है. इसकी सहायता से यूजर्स ऑनगोइंग वीडियो कॉल को जॉइन कर पाएंगे. इस अपडेट से यूजर्स ग्रुप चैट टैब से सीधे ऑनगोइंग ग्रुप काॅल को जॉइन कर पाएंगे.

WhatsApp द्वारा जुलाई 2021 में जाॅइनेबल काॅल्स फीचर को पेश किया गया था. WhatsApp ने इस फीचर में इंप्रूवमेंट्स करके इसे व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया है. अब व्हाट्सए्ऐप अपडेट करने के बाद आप पाएंगे कि ग्रुप कॉल नोटिफिकेशन में पार्टिसिपेंट्स के नाम की जगह ग्रुप का नाम आ गया है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलेंगे नए अपडेट्स, हो रही मजेदार फीचर्स की तैयारी

व्हाट्सऐप के जाॅइनेबल कॉल्स फीचर में बदलाव करने के बाद अब कोई भी यूजर ओंगोइंग व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल को सीधे ग्रुप चैट विंडो से जॉइन कर सकता है. सभी ओंगोइंग ग्रुप वीडियो और काॅल अब चैट्स में आपको नजर आएंगी ताकि आप इसे आसानी से स्पाॅट कर सके और ऐप ओपन करते ही ज्वाइन कर सके.

व्हाट्सऐप के नए फीचर में जैसे ही ग्रुप कॉल शुरू होगी सभी मेंबर्स उसी समय जाॅइन कर पाएंगे. यदि कोई व्यक्ति बाद में जाॅइन करना चाहता है तो उसके लिए भी सुविधा दी गई है. वह व्यक्ति ग्रुप चैट के अंदर से जाॅइन बटन को दबाकर जॉइन कर सकता है. वहां व्हाट्सऐप द्वारा आपको अलग से एक टैब दिखाई देगा उस टैब पर टैप करके यूजर्स कॉल में आसानी से शामिल हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Facebook जल्द ला रहा है लाइव ऑडियो रूम फीचर, इस मजेदार अपडेट के बारे में जानें

नए फीचर में आपको कॉल नोटिफिकेशंस में पार्टिसिपेंट्स के नाम की जगह ग्रुप का नाम दिखाई देगा. साथ ही कॉल में अब आपको एक हल्का रिंगटोन भी सुनाई देगा. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नये फीचर्स लाता रहता है ताकि वह अपने यूजर्स को लुभा सके और नए यूजर्स को ऐड कर सके. हाल ही में व्हाट्सऐप द्वारा चैट बैकअप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card के जरिए भी कर सकते हैं मनी ट्रांसफर, जाने क्या है तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved