Home > सिर्फ फोन नंबर से पता चल जाएगी यूजर की लोकेशन! पुलिस भी अपनाती है यही तरीका
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सिर्फ फोन नंबर से पता चल जाएगी यूजर की लोकेशन! पुलिस भी अपनाती है यही तरीका

  • फोन कॉलर आईडी की मदद से आप कॉलर का क्षेत्र पता कर सकते हैं
  • बिना GPS के लाइव लोकेशन को ट्रैक नहीं किया जा सकता है
  • कोर्ट ऑर्डर पर टेलीकॉम कंपनियां पुलिस को लोकेशन शेयर कर सकती है

Written by:Ashis
Published: August 16, 2022 11:07:05 New Delhi, Delhi, India

Location Tracking: कई बार हमें किसी व्यक्ति की लोकेशन ट्रैक ( Location Tracking ) करने
की जरूरत पड़ जाती है और हम सोचते हैं कि हम उसके फोन को ट्रैक करके हम उसकी
लोकेशन का पता लगा लेंगे. इसके लिए लोग कई तरह के ऐप्स का भी इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना आपको बहुत महंगा पड़ सकता है. जी हां, इन ऐप्स के
जरिए अक्सर फ्रॉड करने वाले आपका डाटा चोरी कर सकते हैं और उसका गलत इस्तेमाल कर
सकते हैं. हालांकि कुछ ऐसे तरीके भी हैं, जिनकी मदद से यूजर की लोकेशन पता की जा
सकती है. लेकिन हर कोई इन
तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे
किसी की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का शानदार फीचर लॉन्च हुआ, अपडेट करते ही खुशी से उछल पड़ेगे आप

किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन को पता करने के
वैसे तो कई तरीके मौजूद हैं. लेकिन आप किसी मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन को उसकी
मर्जी के और GPS के
बिना ट्रैक नहीं कर सकते हैं. हां आप उसके रीजन, नाम और ऐड्रेस से जुड़ी कई जानकारियों को जरूर हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gmail पर खुद डिलीट हो जाएंगे फालतू Mail, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

टेलीकॉम कंपनियों की मदद से लोकेशन हो सकती है ट्रैक

टेलीकॉम कंपनियों की मदद से किसी भी यूजर की
लोकेशन को पता करना बहुत आसान है. लेकिन यह सुविधा हर किसी के लिए नहीं होती है. ज्यादातर
पुलिस और सरकारी एजेंसियां इसी तरीके का इस्तेमाल करती हैं. इसके लिए पुलिस या
एजेंसी टेलीकॉम ऑपरेटर की मदद लेते हैं. कोर्ट ऑर्डर पर टेलीकॉम कंपनियां किसी
यूजर की डिटेल पुलिस को उपलब्ध करा देती हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी Truecaller पर नहीं दिखाना चाहते है अपना नाम, तो ऐसे करें सेटिंग

फोन कॉलर आईडी

फोन कॉलर आईडी की मदद से आप कॉलर का क्षेत्र
पता कर सकते हैं. इसके अलावा नाम, जगह, कंपनी आदि जानकारियां भी हासिल कर सकते
हैं. मगर इसकी मदद से आप यूजर की लाइव लोकेशन को ट्रैक नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Google Street View क्या है? भारत में हुआ लॉन्च, 360 डिग्री का शानदार व्यू

लोकेशन शेयरिंग से कर सकते हैं ट्रैक

किसी यूजर की लाइव लोकेशन जानने के लिए आपको
उससे लोकेशन के लिए रिक्वेस्ट करनी पड़ेगी. अगर वह अपनी लोकेशन आपसे शेयर कर देता
है. तो आपको उसकी लोकेशन पता चल जाएगी. लोकेशन ट्रैक करने के लिए आप WhatsApp से लेकर गूगल मैप्स तक की मदद ले सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved